Rachna Tiwari Dance: रचना तिवारी ने मचाया गदर, हॉट डांस देख भीड़ हुई बेकाबू, यहां देखें वीडियो
Aug 11, 2023, 11:56 IST
| Rachna Tiwari Dance: हरियाणवी डांसर नाम सुनते ही सबके दीमक में केवल एक ही नाम आता है वह है सपना चौधरी। सपना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। लेकिन अब इनके अलावा कई और अन्य डांसर भी है जो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है।
इन्हीं में से एक का नाम है रचना तिवारी। इन्होने अपने गजब डांस से इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है। वह नीले सूट में तेरी नचाई गाने पर डांस करती दिख रही हैं। हर कोई उनके डांस को एन्जॉय करता दिख रहा है। रचना ने भी गजब के ठुमके से स्टेज हिला डाला। खूब नोट डांसर के ऊपर से लुटाए भी गए।
यहां देखें वीडियो