Railway Station: इस जगह पर है भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, जहा से मिलती है देश के हर कोने के लिए ट्रेन
भारतीय रेलवे दुनिया के 5 सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है। यह अपने आप में कई ऐसी खूबियों को समेटे हुए है। जिसके बारे में आप जितना जानेंगे, आपको उतना ही गर्व होगा। आज हम आपको भारत के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन के बारे में बताएंगे, जो कभी खाली नहीं रहता। 24 घंटे ट्रेनों की आवाजाही रहती है। भारत के किसी भी कोने में जाने के लिए आप इस जंक्शन से ट्रेन पकड़ सकते हैं। आइए जानते हैं कहां है यह जंक्शन और क्या हैं इसकी खासियतें।
ये है देश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन, यूपी के मथुरा जिले में बना मथुरा रेलवे जंक्शन। यह जंक्शन उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आता है। इस जंक्शन से पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण दिशाओं के लिए 7 विभिन्न मार्गों की ट्रेनें गुजरती हैं। इस स्टेशन पर कुल 10 प्लेटफॉर्म हैं, जिन पर हर समय ट्रेनों की आवाजाही रहती है।
ट्रेनें हर समय गुजरती हैं
इस जंक्शन (मथुरा रेलवे जंक्शन) पर आप दिन या रात में कभी भी आ सकते हैं। यहां से आपको हर वक्त सैकड़ों ट्रेनें गुजरती नजर आएंगी। यहां से आप देश के किसी भी कोने में जाने के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं। इस जंक्शन पर 1875 में पहली बार ट्रेन चलाई गई थी। जब यहां ट्रेन 47 तक चली। इसके बाद साल 1889 में मथुरा-वृंदावन के बीच 11 किमी लंबी मीटर गेज लाइन शुरू की गई।
सफाई व्यवस्था को बढ़ाने का काम किया जा रहा है
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यह जंक्शन (मथुरा रेलवे जंक्शन) देश के उन 100 रेलवे स्टेशनों में से एक है, जहां सबसे ज्यादा बुकिंग होती है। इस उपलब्धि के बावजूद जंक्शन पर साफ-सफाई का अभाव रेलवे के लिए एक बड़ी समस्या बना हुआ है। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) की 2018 की रिपोर्ट के अनुसार, सर्वेक्षण किए गए 75 प्रमुख स्टेशनों में स्टेशन को सबसे कम स्वच्छ घोषित किया गया था। तब से लगातार वहां सफाई का काम किया जा रहा है।