nigamratejob-logo

Rajasthan Elections : हरियाणा के बाद अब राजस्थान की चुनावी दंगल में जेजेपी, नवरात्रों में जारी होगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

जजपा राजस्थान चुनाव को लेकर पूर्णतया तैयार है।  इन चुनावों को लेकर जजपा में कमर कस ली है।
 | 
हरियाणा के बाद अब राजस्थान की चुनावी दंगल में जेजेपी, नवरात्रों में जारी होगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

Rajasthan Elections : जजपा राजस्थान चुनाव को लेकर पूर्णतया तैयार है।  इन चुनावों को लेकर जजपा में कमर कस ली है। इसको लेकर जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि 13 अक्तूबर से जन नायक जनता पार्टी द्वारा राजस्थान में रोड शो किया जाएगा।

 उनका कहना है कि राजस्थान में सीकर रैली के बाद चौ. देवीलाल की नीतियों में विश्वास करने वालों के लाखों राजस्थानवासियों के दिलों में नई उमंग जगी है। वे जोश में हैं।  जिसके चलते 13 अक्तूबर से जन नायक जनता पार्टी द्वारा राजस्थान में रोड शो किया जाएगा। 

बता दें कि दुष्यंत चौटाला के चार दिनों के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। यह विचार दिग्विजय सिंह चौटाला जाट धर्मशाला में सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। वे जजपा द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जजपा 25 से 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यही नहीं पहले नवरात्र के दिन जजपा आधा दर्जन प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी