nigamratejob-logo

Rajasthan Bibe News: राजस्थान में ACB की टीम ने रिश्वत मांग रहे पटवारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

राजस्थान के जिले अजमेर में ACB लगातार घूसखोरों पर अपना शिकंजा कसती जा रही है।
 | 
राजस्थान में ACB की टीम ने रिश्वत मांग रहे पटवारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Rajasthan Patwari Arrested : राजस्थान के जिले अजमेर में ACB लगातार घूसखोरों पर अपना शिकंजा कसती जा रही है। जिसमें अजमेर ACB टीम ने बुधवार को भिनाय तहसील में कार्रवाई करते हुए लीव रिजर्व पटवारी रामस्वरूप जाट को परिवादी से 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया है।

एक हजार ले चुका एडवांस

बता दें पटवारी जाट ने परिवादी से जमाबंदी की नकल देने की एवज में 3 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था। वह रिश्वत राशि की एक हजार रुपए सत्यापन की कार्रवाई के वक्त ले चुका था। पटवारी के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।

3 हजार की रिश्वत मांग

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने ट्रैप कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एसीबी की अजमेर इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई कि जमाबन्दी की नकल देने की एवज में रामस्वरूप जाट पटवारी लीव रिजर्व तहसील कार्यालय भिनाय की ओर से 3 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

वहीं अब एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी