nigamratejob-logo

Rajasthan News : राजस्थान में अब नहीं होगी इन लड़कों की शादी, शर्त न मानने पर लौटा दी जाएगी बारात, जानें पूरा मामला

राजस्थान में लड़कों की शादी के बाबत एक अनूठा शर्त सामने आया है। इसके तहत कहा गया है कि यदि लड़कों ने शर्तें नहीं मानीं तो बारात लौटा दी जाएगी।
 | 
Rajasthan News : राजस्थान में अब नहीं होगी इन लड़कों की शादी, शर्त न मानने पर लौटा दी जाएगी बारात, जानें पूरा मामला
राजस्थान में लड़कों की शादी के बाबत एक अनूठा शर्त सामने आया है। इसके तहत कहा गया है कि यदि लड़कों ने शर्तें नहीं मानीं तो बारात लौटा दी जाएगी। ये खास बात सूबे के गोविंदगढ़ इलाके में हुई एक बैठक के दौरान सामने आई है। कहा गया है कि अब दाढ़ी रखने वाले दूल्हों की शादी नहीं होगी। कोई भी दूल्हा अगर दाढ़ी रखकर बारात लाता है तो उसकी बारात लौटा दी जाएगी। प्रदेश के गोविंदगढ़ इलाके में हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है। 

 
 इस बात को लेकर अब एतराज जताया जा रहा है। गोविंदगढ़ में हुई बैठक में कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण और सचिव छोटूराम ने बताया है कि इस बात को लेकर समाज को जानकारी दे दी गई है। अब शादी के लिए पूरी तरह से बिना दाढ़ी वाले दूल्हों को ही तवज्जो दी जाएगी। यहां पाश्चात्य संस्कृति नहीं चलेगी। इसके प्रभाव में आकर हमारे सामाज में अब दूल्हे दाढ़ी रखकर शादी करने पहुंच रहे हैं। इस हर हाल में हतोत्साहित किया जाएगा। बहुत दूल्हे लंबी लंबी दाढ़ी रखने लगे हैं। यह पूरी तरह से खराब लगता है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जयपुर की क्षत्रिय कुमावत सामूहिक विवाह समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। यह समिति 30 मार्च को एक सामूहिक शादी समारोह करने जा रहा है। इस शादी में यह निर्णय पूरी तरह से लागू किया जाएगा।

 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी