Raju Punjabi Gori Nagori Songs: गोरी नागोरी और स्वाति खत्री ने राजू पंजाबी के गाने में बांध दिया समां, देखें वायरल वीडियो
Raju Punjabi Gori Nagori Songs: हरियाणा की डांस सनसनी गोरी नागोरी के डांस को काफी पसंद किया जाता है। हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी के गाने दम दम में गोरी नागोरी और स्वाति खत्री ने जमकर डांस किया है। इस गाने को आरके लहरी ने लिखा है और इसका म्यूजिक राजू पंजाबी बीट बॉय ने दिया है। देखें, इस गाने का जोरदार वीडियो।
हरियाणा की सेंसेशनल डांसर गोरी नागोरी अपने कमरतोड़ डांस के लिए मशहूर हैं। वह जब अपनी कमर हिलाना शुरू करती हैं तो पूरा हरियाणा देखता रह जाता है। गोरी नागोरी 'बिग बॉस' में भी नजर आई थीं और तबसे उनकी देशभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
वह अकसर इवेंट्स में जाकर परफॉर्म करती हैं और अपने लचकदार ठुमकों से सबको हैरत में डाल देती हैं। देखिए गोरी नागोरी ने 'ले फोटू ले' गाने पर कैसा खतरनाक कमरतोड़ डांस किया।
हरियाणा की डांसर गोरी नागोरी 'बिग बॉस' में भी जलवे दिखा चुकी हैं और स्टेज शोज में भी। सपना चौधरी के प्रोग्राम की तरह गोरी नागोरी के स्टेज शोज में भी खूब भीड़ उमड़ती है। उनके ठुमको की खूब चर्चा होती है। गोरी नागोरी के एक ठुमके पर ही भीड़ लेट जाती है।
देखिए गोरी नागोरी का एक स्टेज प्रोग्राम का वीडियो, जिसमें उनके ठुमकों और इशारों पर भीड़ मदमस्त हो गई। कुछ लोग तो उनका वीडियो भी रिकॉर्ड करने लगे। गोरी नागोरी ने यह डांस कुछ साल पहले दौलतपुरा नाम के एक गांव में किया था।
'बदली बदली लागे' गाने पर सपना चौधरी का तो कई बार डांस देखा होगा। लेकिन जिस तरह से गोरी नागोरी नाची हैं, वो काबिलेतारीफ है। हरियाणवी की शकीरा से फेमस गोरी नागोरी को हर कोई जानता है।
उन्हें सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 में भी देखा गया था। अब वो स्टेज पर दोबारा से धमाका कर रही हैं। अपनी पहली कमर को यूं हिलाती हैं कि देखने वाले आहें भरने लग जाते हैं। आप भी देखिए ये शानदार डांस।