nigamratejob-logo

Relationship Tips: पति-पत्नी को अलग सोने से मिलते है गजब के फायदे, जानिये

 | 
Relationship Tips: पति-पत्नी को अलग सोने से मिलते है गजब के फायदे, जानिये 

Know About Sleep Divorce: रिलेशनशिप में जब सब कुछ नया होता है तो अमूमन हर कपल एक-दूसरे को टाइम देता है. प्रेमी जोड़े और पति-पत्नी क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. वैसे लव रिलेशनशिप और मैरिड लाइफ में जैसे-जैसे सब पुराना होने लगता है चीजें काफी बदल जाती है. पति-पत्नी के ज्यादातर मामलों में चीजें ज्यादा बिगड़ने का डर बना रहता है. भागदौड़ भरी लाइफ, थकान और फिर स्ट्रेस की वजह से कपल करीब नहीं आ पाते हैं.

ऐसे में रिश्ता बोरिंग होने लगता है और कपल के बीच खाई सी बनने लगती है. क्या आप जानते हैं कि कपल के बीच सब ठीक रह सकता है बस इसके लिए उन्हें कभी-कभी अलग सोने की सलाह दी जाती है. जानें क्या है इसके फायदे…

क्या है Sleep Divorce?

आजकल स्लीप डिवोर्स की एक टर्म लोगों के बीच खासी पॉपुलर हो रही है. इसमें कपल को बीच-बीच में अलग सोने की सलाह दी जाती है. अब आप सोच रहे होंगे की पति और पत्नी का अलग-अलग सोना काफी अजीब है. सुनने और पढ़ने में ये अलग लगे, लेकिन कई रिसर्च में सामने आया है कि ऐसा करके कपल के बीच हालात काफी हद तक सुधर सकते हैं.


पति-पत्नी के अलग सोने के फायदे

  • बिजी लाइफ, स्ट्रेस या दूसरे कारणों के चलते अधिकतर कपल एक-दूसरे से दूर भागने लगते हैं. रिश्ते का पुराना होना या फिर झगड़े ऐसे कई कारण है जो रिश्ते में खटास लाते हैं. अगर पार्टनर अलग-अलग सोते हैं तो इससे उन्हें एक-दूसरे की कमी महसूस होगी और वह करीब आना पसंद करेंगे.
  • रिसर्च में कहा गया है कि जब पार्टनर थोड़े टाइम बाद फिजिकल होते हैं तो उनमें एक एक्साइटमेंट बनी रहती है. ऐसे ही पति-पत्नी रिलेशन में अलग सोते हैं और फिर करीब आते हैं तो उन्हें एक अलग ही अहसास महसूस होता है.
  • डिस्टेंस के बाद करीब आने से पॉजिटिविटी महसूस होती है और रिश्ते में चीजें सुधरने लगती है.
  • भागदौड़ भरी लाइफ में थकान का होना लाजमी है, लेकिन पार्टनर्स में से कोई एक खर्राटे लेता है तो इसकी कीमत दूसरे को अपनी नींद गंवाकर चुकानी पड़ती है. कभी-कभी अलग सोने से पार्टनर बीच-बीच में चैन की नींद ले सकते हैं.
  • कभी-कभी अलग सोने से पार्टनर रिलेशनशिप को मजबूत बना सकते हैं क्योंकि इससे वह एक-दूसरे के स्पेस का ख्याल रखते हैं. इसलिए पति और पत्नी या लिव इन में रहने वाले जोड़ों का कभी-कभी अलग सोना भी जरूरी है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी