nigamratejob-logo

Reliance Jio: अब पूरे साल रिचार्ज की टेंशन नहीं, सिर्फ एक रिचार्ज में इतना कुछ 12 महीने तक पाएं 912 जीबी डेटा फ्री

टेलीकॉम इंडस्ट्री की सबसे बड़ी दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने कस्टमर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए समय-समय पर जबरदस्त प्लान्स लेकर आती रहती हैं।

 | 
Reliance Jio

Reliance Jio: टेलीकॉम इंडस्ट्री की सबसे बड़ी दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने कस्टमर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए समय-समय पर जबरदस्त प्लान्स लेकर आती रहती हैं। जियो कंपनी के पास एक से बढ़कर एक प्लान्स मौजूद हैं। कंपनी न सिर्फ 28 दिन, 1 महीने और 3 महीने वाले प्लान लेकर आती हैं, बल्कि जियो के पास सालभर वाले भी कई शानदार प्लान्स मौजूद है। 

अगर आप जियो के ग्राहक हैं और आप हर महीने रीचार्ज कराने से टेशन-फ्री होना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर अच्छी साबित हो सकती है। यहां आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 365 दिन की वैधता के साथ आता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और एसएमएस की सुविधा मिलती है। चलिए जियो के इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

जियो का 2,999 रुपये वाला प्लान (Jio Rs 2999 prepaid plan)

जियो का 2999 रुपये वाला प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको हर दिन 2.5 जीबी डेटा दिया जाता है। इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें 912.5 GB डेटा ऑफर किया जाता है।

वहीं, डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64kbps हो जाती है। जियो के इस प्लान में आपको रोजाना 100 फ्री SMS भी मिलता है। इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का एक्सेस भी फ्री में दिया जा रहा है।

जियो का ये प्लान 90 दिन की वैधता के साथ आता है। प्लान में आपको रोजाना 2GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही इसमें Unlimited Calling की सुविधा भी मिलती है। प्लान में 100SMS हर दिन मिलता है। प्लान में टोटल 180 GB डेटा मिलता है। इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का एक्सेस भी फ्री में दिया जा रहा है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी