nigamratejob-logo

आमजन के लिए आई राहत भरी खबर, केंद्र सरकार के इस कदम से जल्द कंट्रोल होंगे टमाटर के दाम

टमाटर के आसमान छूते भाव को लेकर चौतरफा मची हाहाकार के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है।
 | 
 केंद्र सरकार के इस कदम से जल्द कंट्रोल होंगे टमाटर के दाम 

National News: टमाटर के आसमान छूते भाव को लेकर चौतरफा मची हाहाकार के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने बुधवार को बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने सहकारी समितियों नेफेड और राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने का निर्देश दिया है। आम लोगों को राहत देने के लिए प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों पर सस्ती दरों के साथ टमाटर वितरित किए जाएंगे।

बता दें कि पिछले एक महीने में टमाटर की खुदरा कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि 14 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर के उपभोक्ताओं को घटी दरों पर खुदरा दुकानों के जरिए टमाटर बेचे जाएंगे। भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने से देश के कई हिस्सों में टमाटर की खुदरा कीमतें 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गई हैं।

राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) और राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) टमाटर खरीदेंगे। मंत्रालय के अनुसार पिछले एक महीने में जिन स्थानों पर खुदरा कीमतें राष्ट्रीय औसत से अधिक रही हैं, वहां टमाटर घटी कीमतों पर वितरित किए जाएंगे। मंत्रालय ने कहा कि जिन स्थानों पर टमाटर की खपत अधिक है, वहां पर वितरण को प्राथमिकता दी जाएगी।

आने वाले दिनों में घट सकती है कीमतें

मंत्रालय ने यह भी कहा कि आमतौर पर जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर में टमाटर का उत्पादन कम होता है। इसके अलावा जुलाई में मानसून के चलते आवागमन संबंधी बाधाओं के चलते भी कीमतें बढ़ी हैं।

 दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आवक मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश से होती है। इसके अलावा दक्षिण के राज्य टमाटर उत्पादन में अग्रणी हैं। मंत्रालय ने कहा कि नासिक जिले से नई फसल की आवक जल्द होने की उम्मीद है। ऐसे में निकट भविष्य में कीमतें कम होने की उम्मीद है। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी