Rewari News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में सरकारी नौकरी का झांसा देकर आठ लाख रुपये की ठगी, जान से मारने की धमकी भी दी

Rewari News: जिले के गोठड़ा टप्पा दहिना गांव में रहने वाले एक युवक से सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर आठ लाख रुपये ठग लिये गये. ठगी का आरोपी शख्स पीड़िता के गांव का रहने वाला है। धोखाधड़ी का मामला साल 2019 का है और अब पुलिस में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
दो लाख रुपये एडवांस
पुलिस को दी शिकायत में गांव गोठड़ा टप्पा दहिना निवासी श्रवण सिंह ने कहा है कि वर्ष 2019 में उसके गांव निवासी सुरेश कुमार उसके घर आया था. सुरेश ने बताया कि उसके छोटे भाई को सरकारी विभाग में टीए की नौकरी लग जाएगी। सुरेश ने नौकरी दिलाने के लिए आठ लाख रुपए मांगे। सुरेश ने कहा कि दो लाख रुपये एडवांस देने होंगे। जबकि नौकरी लगने पर छह लाख रुपये देने होंगे. मार्च 2019 में उसने सुरेश को दो लाख रुपए दिए।
ज्वाइनिंग लेटर भी दिया
इसके बाद 10 अप्रैल 2020 को सुरेश ने उसे ज्वाइनिंग लेटर दिखाया और बाकी छह लाख रुपए भी ले लिए। इसके बाद छह माह बीत जाने के बाद भी उन्हें काम नहीं मिला। नौकरी ज्वाइन करने को कहा तो सुरेश ने बताया कि अभी कोरोना काल चल रहा है। एक साल बाद उसने फिर सुरेश से नौकरी ज्वाइन करने के लिए कहा लेकिन वह हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर टालता रहा।
Also Read - शुरू हो गई खतरे की घंटी! पैन कार्ड वाले इन 13 करोड़ ग्राहक का अकाउंट होगा बैन
नौकरी नहीं मिलने पर श्रवण सिंह सुरेश से अपने आठ लाख रुपए वापस मांगने लगा। लेकिन वह कोई न कोई बहाना बनाकर टालता रहा और उसके साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। एक दिन सुबह जब वह अपने घर जाता तो अपनी पत्नी को एससी-एसटी एक्ट लेकर अभद्रता के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देता था। आरोपियों ने दोबारा पैसे मांगने पर आने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जब आरोपी ने रुपए नहीं दिए तो श्रवण सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस से की। दहिना चौकी पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।