Road Accident : राजस्थान में हुआ भीषण सड़क हादसा, ऑडी में बैठे लड़के-लड़कियां सीटों के बीच चिपक गए, हिलने का भी नहीं मिला मौका, जानें कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?
Road Accident : राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक भीषण बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है जिसमे जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में रिंग रोड के नजदीक ओवर स्पीड ऑडी कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना खतरनाक था कि मजबूत और महंगी लग्जरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। बता दें ऑडी कार में 3 युवक और 3 युवतियां सवार थे।
इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार तीन युवतियों समेत चार की मौत हो गई है। दो युवक की हालत अब भी गंभीर है। वहीं उनको निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनका ईलाज जारी है।
इंजन टूट कर नीचे बिखरा
टक्कर इतनी तेज हुई की कार का इंजन टूट कर नीचे गिर गया। स्टेयरिंग ड्राइवर सीट से आकर चिपक गया। गेयर बॉक्स टूट कर कार में ही लटक गया। पुलिस को कार से बीयर के केन, गुटके, सिगरेट मिली हैं। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार आगे से 50 प्रतिशत पूरी टूट कर बिखर गई। वहीं, पीछे के हिस्से में एक भी खरोंच नहीं आई।
कार चला रहे राजेन्द्र की कार से केवल एक चीज पुलिस को सुरक्षित मिली। कार की डिक्की में रखे उसके जूते। उसके अलावा कार में कुछ भी सुरक्षित पुलिस को नहीं मिला।
कार में बैठे युवक-युवतियां सीटों के बीच चिपक कर रह गए
जानकारी अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि कार में बैठे लड़के-लड़कियां आगे व पीछे की सीटों के बीच चिपक कर रह गए। उन्हें हाथ-पैर हिलाने का भी समय नहीं मिला। पुलिस ने पीछे की सीट पर फंसे चारों युवक-युवतियों को खींचकर निकाला। उनके पैर आगे की सीटों के नीचे इतने दब गए थे कि निकालने के बाद भी चप्पलें फंसी रह गई।
30 सेकेंड में हुई चारों की मौत
कार की सीटों पर खून जमा हुआ था। कार की टक्कर ड्राइवर साइड से होने के कारण चालक राजेश ताखर का शरीर छलनी हो गया था।पुलिस के अनुसार हादसे को देखते हुए 30 सेकेंड में चारों की मौत हो गई होगी। कार में आगे के एयर बैग खुले, पर सुरक्षा नहीं कर पाए।
वहीं मृतकों में से एक की पहचान राजेश सिंह (28) निवासी झोटवाड़ा जयपुर के रूप में हुई है। ऑडी कार भी उसी के नाम पर है। हादसे के समय वही कार चला रहा था। राजेश के पिता आर्मी से रिटायर्ड अफसर हैं।