Rohan Bopanna wife: बेहद खूबसूरत है इस क्रिकेटर की पत्नी, देखते ही रह जाते हैं लोग, जानिए इनकी शादी और हनीमून की दिलचस्प कहानी
Rohan Bopanna wife : ख़ूबसूरती की यदि बात की जाये तो सबसे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना, कैटरीना और नोरा जैसे नाम दिमाग में आ जाते हैं लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री से बाहर भी बहुत ब्यूटी है। जिसका प्रमाण साबित हुआ क्रिकेट के मैदान में। जब इस क्रिकेटर की पत्नी मैदान में नज़र आई तो सभी उनके हुस्न के दीवाने हो गए।
रोहन बोपन्ना की पत्नी सुप्रिया अन्नैया जब खेल के मैदान में पहुंची तो सभी उन्हें एक नज़र ही देखते रह गए। दरअसल, ये सबकुछ इस तस्वीर के बाद हुआ। जब रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मिक्स्ड डबल्स इवेंट के फाइनल में खेल रहे थे।
ये सानिया के करियर का आखिरी मैच था, जिसे देखने बेटा इजहान भी मौजूद था। साथ ही रोहन बोपन्ना की पत्नी सुप्रिया अन्नैया भी वहीं थीं। फैंस के बीच बैठीं सुप्रिया की फोटोज पर ही फैंस अब दिल हार बैठे हैं।
बता दें एक महिला ने उनकी तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा कि दुनिया की सबसे सुन्दर महिला। इस पर रोहन बोपन्ना ने बेहतरीन रिएक्शन दिया। बोपन्ना ने ट्वीट किया, 'मैं आपसे सहमत हूं'।
रोहन कर्नाटक के कुर्ग के रहने वाले हैं। रोहन बोपन्ना और उनकी पत्नी अन्नैया बेंगलुरु में रहते हैं। यह कपल लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2012 में शादी के बंधन में बंध गया था।
शादी के कुछ महीने बाद एक इंटरव्यू में सुप्रिया ने कहा था कि रोहन को जब उनकी रिंग का साइज लेना था तो उन्होंने मेरी करीबी दोस्त की मदद ली थी। उस दोस्त ने किसी बहाने मुझे स्टोर में ले जाकर चुपके से मेरी अंगुली का साइज ले लिया था।
दोनों की हनीमून स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। जब रोहन ने होटल में एक सुइट बुककर सुप्रिया को इस बहाने वहां ले गए कि उन्हें अपने दोस्त के लिए बुकिंग करनी है। जब सुप्रिया अन्नैया होटल के भीतर पहुंची तो वहां नजारे देखकर दंग रह गईं।