nigamratejob-logo

Roti Making Technique: महिला ने रोटी बनाने के लिए लगाया गजब का जुगाड़, टेक्निक देख उड़ जाएंगे आपके होश

 | 
Roti Making Technique: महिला ने रोटी बनाने के लिए लगाया गजब का जुगाड़, टेक्निक देख उड़ जाएंगे आपके होश

Roti Making Technique: पतली और गोल रोटियां बनाना हर किसी के बस की बात नहीं है। पतली और गोल-मुलायम रोटी बनाना किसी एक आर्ट से कम नहीं है। गोल रोटी बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। सोशल मीडिया पर एक महिला की फटाफट रोटी बनाने की तकनीक तेजी से वायरल हो रही है। महिला ने कुछ ही सेकेंड में रोटियों का पहाड़ खड़ा कर दिया। महिला का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

रोटी बनाने का तगड़ जुगाड़

वायरल हो रहे इस वीडियो में बताया जा रहा है कि, कैसे एक समय में जल्दी और ज्यादा रोटी बनाई जा सकती है. वीडियो में महिला द्वारा रोटी बनाने के लिए लगाया गए गजब के इस जुगाड़ को खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो की शुरुआत में एक महिला गूंथे हुए आंटे की बड़ी सी लोई लेती है और फिर उसे बड़े से आकार में बेल लेती है. इसके बाद कटोरे की मदद से चार गोल-गोल रोटियां काट लेती है. वीडियो में आगे महिला चारों रोटियों को एक साथ एक ही तवे में ऊपर नीचे रखकर सेंकने लगती है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को rajput_jodi_नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'शाबाश....ये idea भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए.' इस वीडियो को अब तक 32 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि 8 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, बहन रोटी तो कच्ची रह गई है. दूसरे यूजर ने लिखा, इतने में तो 10-12 रोटी बन जाती आराम से. तीसरे यूजर ने लिखा, अगर नॉर्मल तरीके से रोटी बनाएंगे तो ज्यादा जल्दी बनेगी. चौथे यूजर ने लिखा, ये दीदी सबको ससुराल से निकलवाएगी.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी