nigamratejob-logo

दिल्ली मेट्रो में हुई सान्या मल्होत्रा के साथ छेड़छाड़! फैन ने की थी ऐसी हरकत, सुनाई आपबीती

 | 
दिल्ली मेट्रो में हुई सान्या मल्होत्रा के साथ छेड़छाड़! फैन ने की थी ऐसी हरकत, सुनाई आपबीती

सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'कटहल' हाल ही में नेटफ्लिक्स में रिलीज हुई। सान्या फिल्म में पुलिस अधिकारी के रोल में हैं। उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है। एक्ट्रेस ने पहली ही फिल्म 'दंगल' से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी। सान्या ने हाल ही में अपने साथ हुई एक भयावह घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब वह दिल्ली में रहती थीं तो ट्रैवेल के दौरान कई बार छेड़खानी की शिकार हुई हैं। यही नहीं एक्ट्रेस बनने के बाद एक फैन ने फोटो खींचने के दौरान उन्हें गलत तरीके से छूआ। सान्या बताती हैं ऐसी कोई लड़की नहीं है जिसके साथ छेड़छाड़ की घटना ना हुई हो। वह अपनी बात बताते हुए रो पड़ती हैं।

मेट्रो में हुई थी छेड़छाड़
सान्या दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि वह कॉलेज से निकलती थीं और अगर घर आते-आते देर हो जाती थी तो कई बार लड़के पीछा करते थे। उन्होंने मेट्रो में ट्रैवेल का एक किस्सा बताया। 4-5 लड़कों ने उन्हें घेर लिया और उन्हें छू रहे थे। वो कमेंट पास कर रहे थे। इतना सब होने के बाद भी किसी ने मदद नहीं की। वह किसी तरह मेट्रो से निकलीं और सीधे बाथरूम में चलीं गई जहां से उन्होंने अपने पिता को फोन किया।  

फैन ने की थी ऐसी हरकत
सान्या ने कहा कि एक्ट्रेस बनने के बाद ऐसा हुआ, जब एक लड़के ने उन्हें गलत जगह छुआ। उन्होंने कहा, 'कुछ साल पहले की बात है वह लड़का मेरे साथ फोटो ले रहा था और अचानक वह पीछे से टच करने लगा। मैं एकदम से डर गई और उसे मना किया कि ये मत करना। फोटोग्राफर्स फोटोज क्लिक कर रहे थे और किसी ने उस वक्त भी मदद नहीं की।' सान्या ने आगे कहा कि 'मैं उस वक्त खुद को असहाय महसूस कर रही थी लेकिन इसके लिए मैं शर्मिंदा नहीं हूं।'

कार को किया जाता था फॉलो
सान्या ने कहा कि 'जब मैं थर्ड ईयर में थी तो मैंने ड्राइविंग सीखी। मैं 7-8 बजे निकलती थी और लोग मेरी कार को फॉलो करते थे। मेरे पिता सलाह देते थे कि कोई रोके तब भी नहीं रुकना है कहीं भी। कई बार ऐसा हुआ कि मैंने चेहरा ढककर ड्राइव किया। कितना बार हुआ जब कोई स्कूटर से फॉलो कर रहा है। मैं बता नहीं सकती उस वक्त आपका पूरा शरीर शॉक में होता है। मैं ऐसे होती थी कि कुछ भी हो सकता है।' 

'दंगल' के वक्त सान्या को सलाह मिलती थी कि उन्हें जॉ लाइन सर्जरी करने की सलाह मिलती थी। उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता था। शुरुआत में वह बिना मेकअप के भी ऑडिशन के लिए चली जाती थीं

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी