nigamratejob-logo

Sas Damad Love Story: सास के प्यार में पागल हुआ दामाद, अंधेरी रात में छिपकर जाता था मिलने

 | 
Sas Damad Love Story: सास के प्यार में पागल हुआ दामाद, अंधेरी रात में छिपकर जाता था मिलने

यह खबर बिहार की है जहां शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता को गांव के लोगों ने उस वक्त रंगे हाथों पकड़ लिया जब वह अपनी प्रेमिका संग रंगरलिया मना रहा था. 

मगर लोगों के पैरों तले उस वक्त जमीन घिसक गई जब उन्होंने देखा कि वह व्यक्ति जिसके साथ रंगरलिया मना रहा था वह कोई और नहीं बल्कि उसकी खुद की सास थी.

इतना ही नहीं ये बातें उड़ते-उड़ते उसकी पत्नी तक जा पहुंची. फिर क्या था. पत्नी वहां पहुंची और उसने फिल्मी ड्रामा और जमकर हंगामा बवाल किया. जिसका लोगों ने मजा लिया. 

सबसे मजे की बात तो यह रही कि इसका वीडियो किसी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया में शेयर कर दिया जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया. 

इसकी जानकारी उसकी पत्नी को भी दे दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पत्नी ने उसकी जमकर धुलाई की।

Sas Damad Love Story: सास के प्यार में पागल हुआ दामाद, अंधेरी रात में छिपकर जाता था मिलने

बिहार के जमुई जिला में, जी हां...यहां पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता का दिल अपनी ही मौसेरी सास पर आ गया. इतना ही नहीं सास को भी अपने दामाद पर अपना दिल लगाना अच्छा लगने लगा. फिर क्या था..नजरें मिलने के बाद दोनों ने हाथ और दिल भी मिला लिया. और हर रात को दोनों चोरी चुपके से मिलने लगे. इस दौरान दोनों का प्यार इतना आगे बढ़ा कि इसकी भनक गांव वालों को भी लग गई. और इसके बाद घरवाली यानी कि शख्स की पत्नी को भी अपने पति की प्रेम कहानी की खबर लग गई. इसके बाद गांव वालों के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उसकी सास के साथ रात के अंधेरे में रंगरलिया मनाते पकड़ लिया और उसके बाद उसकी जमकर कुटाई कर दी. 

पेड़ से बांधकर पत्नी ने बरसाये जूते-चप्पल और झाड़

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पूरा मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कला गांव का है. जहां गांव वालों ने बघमा के रहने वाले सुनील कुमार यादव नाम के शख्स को अपनी सास के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगरलिया मनाते हुए दबोच लिया. गांव वालों को पहले तो यह पता नहीं था कि शख्स की प्रेमिका खुद उसकी मौसी सास है. जब उन्हें यह पता चला तो सबके होश उड़ गए. मौके पर खबर मिलने के बाद पहुंची पत्नी ने गांव वालों की मदद से पति को पहले पेड़ से बांधा और उसके बाद उसकी जूते-चप्पल और झाड़ से जमकर पिटाई की. बताया जा रहा है कि शख्स के तीन बच्चे है उसके बाद भी वह अपनी ही सास के साथ अवैध संबंध चल रहा था. रात में वह अपनी प्रेमिका (सास) मिलने के लिए बघमा से कला गांव पहुंचा था लेकिन लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. इधर, वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. हालांकि इसकी जानकारी किसी ने भी पुलिस को नहीं दी थी. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी