nigamratejob-logo

SDM Jyoti Maurya Case: आलोक और SDM ज्योति मौर्य के लिए कल की तारीख बेहद अहम, तलाक पर आएगा फैसला, पढें पूरी खबर

एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) लंबे समय से जिस पल का इंतजार कर रही थी वो दिन आने वाला है। जी हां, 22 सितंबर की तारीख ज्योति के लिए काफी अहम है
 | 
आलोक और SDM ज्योति मौर्य  के लिए कल की तारीख बेहद अहम, तलाक पर आएगा फैसला, पढें पूरी खबर

SDM Jyoti Maurya Case: एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) लंबे समय से जिस पल का इंतजार कर रही थी वो दिन आने वाला है। जी हां, 22 सितंबर की तारीख ज्योति के लिए काफी अहम है क्योंकि उस दिन उन्हें अपने पति आलोक मौर्य से छुटकारा मिल सकता है। फैमिली कोर्ट दोनों के तलाक पर केस चल रहा है, लेकिन इस फैसले के ठीक पहले सफाई कर्मचारी आलोक मौर्य ने कहानी में ट्विस्ट लाने की कोशिश की है।

SDM ज्योति मौर्य के तलाक पर फैसला

आलोक मौर्य ने कहा कि वो अपनी पत्नी ज्योति मौर्य के साथ अपनी आगे की जिंदगी को बिताना चाहते हैं । आलोक मौर्य ने कहा कि अपनी दोनों बेटियों की खुशी के लिए कुछ भी कर सकते हैं और इसलिए वो चाहेंगे कि ज्योति मौर्य उनसे तलाक न लें। हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि अदालत का जो भी फैसला होगा उन्हें वो स्वीकार होगा।

तलाक से पहले ज्योति मौर्य गई दिल्ली हाईकोर्ट

अब तलाक पर फैसला आ जाएगा,ज्योति मौर्य को उनके पति से छुटकारा मिल जाए, लेकिन इस फैसले के ठीक पहले एसडीएम साहिबा एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट के चक्कर काटती नजर आईं। कुछ दिन पहले ज्योति मौर्य ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका डाली थी जिसमें उन्होंने कोर्ट से अपील की थी कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया में जितनी भी सामग्री है उसे वापस लिया जाए।

सोशल मीडिया से उनकी खबरें हटाने की मांग

अब इसी मामले में एक बार फिर ज्योति मौर्य ने कोर्ट से अपील की है इसपर जल्द से जल्द सुनवाई हो। ज्योति का कहना है कि उनके और मनीष दुबे के ऊपर बने मीम्स और जोक्स उनकी पर्सनल जिंदगी के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी फेक खबरें, आडियो, वीडियो हटाए जाएं। 

आलोक मौर्य ने सोशल मीडिया डाले थे कई वीडियो

ज्योति मौर्य ने भी अपने पति आलोक मौर्य पर दहेज उत्पीड़न और उन्हें टॉर्चर करने के आरोप भी लगाए थे। वही आलोक मौर्य ने भी ज्योति मौर्य पर कई आरोप लगाए थे। आलोक मौर्य इस बात से नाराज थे कि ज्योति का किसी और के साथ रिश्ता है और फिर इसी वजह से उन्होंने ज्योति मौर्य पर सोशल साइट्स पर भी कई बार कीचड़ उछाला था।

आलोक मौर्य ने तो ये भी केस किया था कि ज्योति मौर्य अपने मनीष दुबे के साथ मिलकर उनकी हत्या करवाना चाहती है। हालांकि बाद में आलोक ने सारे केस वापस ले लिए।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी