nigamratejob-logo

सिरसा: वर्षों पुरानी पानी की ढाब की खुदाई के दौरान मिला पत्तल प्रजाति 150 किलो का कछुआ

 | 
सिरसा: जिले के एक गांव में सालों पुराने एक जोहड़  की खुदाई में मिला पत्तल प्रजाति का 150 किलो का एक कछुआ चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसको देखने के लिए शहरों और गांवों से लोगों का तांता लग रहा है।  कछुए को मछुआरों द्वारा खेत में बनी डिग्गी में छोड़ा गया है। 

सिरसा: जिले के एक गांव में सालों पुराने एक जोहड़  की खुदाई में मिला पत्तल प्रजाति का 150 किलो का एक कछुआ चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसको देखने के लिए शहरों और गांवों से लोगों का तांता लग रहा है।  कछुए को मछुआरों द्वारा खेत में बनी डिग्गी में छोड़ा गया है। 

दरअसल चौटाला गांव में वर्षों पुरानी पानी की ढाब की खुदाई की जा रही थी। इसी दौरान खुदाई कर रही मशीन के समक्ष पानी में एक बहुत बड़ा जानवर अटका हुआ प्रतीत हुआ। जैसे ही मशीन के चालक ने उतर कर देखा तो भारी वजन का कछुआ दिखाई दिया।

जिसका वजन करीब डेढ़ क्विंटल है। तालाब में पानी की मात्रा ज्यादा होने के कारण मछुआरों को बुलाकर भारी वजनी कछुए को बाहर निकाला गया। यह खबर आग की तरह कुछ घंटों में पूरे गांव में फैल गई। जिसके पश्चात कछुए को देखने के लिए ढाब के इर्द-गिर्द सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उमड़ पड़े। बाद में गांव के ही राजनेता के खेत में बनी डिग्गी के अंदर मछुआरों द्वारा कछुए को छोड़ा गया है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी