सिरसा की बेटी सिमरन ने गोवा में दो कांस्य जीतकर लहराया परचम
सिरसा की बेटी सिमरन ने गोवा में दो कांस्य जीतकर लहराया परचम
नैशनल गेम्स में हरियाणा महिला टीम ने ट्राएथल में जीता कांस्य पदक
सिरसा।
गोवा में 37वें नैशनल गेम्स में महिला ट्राएथल में हरियाणा टीम ने कांस्य पदक जीतकर एक बार फिर परचम लहराया। हरियाणा की टीम ने मॉडर्न पेंटाथलॉन में अब तक तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीते हंै। हरियाणा की इस टीम में सिरसा की बेटी सिमरन पुत्री राकेश कुमार निवासी सुख सागर कॉलोनी, सिरसा भी शामिल हंै।
सिमरन ने इन गेम्ज में दो कांस्य पदक हासिल किए, जबकि संजना, निशा व सोनमीत ने भी कांस्य पदक पर कब्जा किया। सिमरन के पिता राकेश कुमार ने बताया कि ये जिले व प्रदेश के लिए बहुत ही गौरव की बात है। उन्हें बेटी की सफलता पर गर्व है। इस सफलता से मॉडर्न पेंटाथलॉन के खिलाडिय़ों के साथ-साथ खिलाड़ी वर्ग का हौंसला बढ़ेगा, जिससे आने वाले अंतर्राष्ट्रीय खेलों में और अच्छा प्रदर्शन कर देश प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
सिमरन इससे पहले भी अंबाला और पूणे में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। उन्होंने बताया कि महिला टीम ने ट्राएथल में हरियाणा टीम की ओर से कांस्य पदक जीता। टीम में जयंती, निशा और सिमरन शामिल हंै। टीम के साथ टीम कोच अंकुर सिंह सैनी और टीम मैनेजर नवीन कुमार राष्ट्रीय खेलों में भाग ले रहे हैं।
राकेश कुमार ने बताया कि विजेता खिलाडिय़ों को पंचकुला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि ये सब कोच व खिलाडिय़ों की मेहनत और प्रदेश सरकार की खेल नीति का परिणाम है। बेहतर खेल नीति से प्रदेश की खिलाड़ी राज्य का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रही हैं।