nigamratejob-logo

खेलों से ही होगा नशों पर प्रहार: मटदादू

कबड्डी की विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
 
 | 
SS
इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता की विजेता रही टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 31 हजार रुपए की राशि व ट्रॉफी जबकि उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए की राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। 

खेलों से ही होगा नशों पर प्रहार: मटदादू


कबड्डी की विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित


सिरसा।

जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं में फैल रही नशे की लत सर्वाधिक चिंतनीय है और इस पर खेलों के माध्यम से ही सटीक प्रहार किया जा सकता है।

वे बीते सोमवार देर शाम जिले के गांव पन्नीवाला रुलदू में ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर आयोजन समिति व ग्राम पंचायत का आभार जताते हुए कहा कि युवाओं को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ाने में ऐसी खेल प्रतियोगिताएं विशेष महत्व रखती हैं और ग्रामीणांचल से निकलने वाली प्रतिभाएं भविष्य में देश प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाती हैं।

इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता की विजेता रही टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 31 हजार रुपए की राशि व ट्रॉफी जबकि उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए की राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व मुख्यातिथि मटदादू का खेल स्थल पर पहुंचने पर ग्राम सरपंच अमृतपाल सिंह बंटी, कश्मीर सिंह, हरनाम सिंह, ब्लॉक समिति सदस्य मंजीत सिंह, पैक्स के चेयरमैन आत्मा सिंह ठेकेदार ने भव्य स्वागत किया।

मुख्यातिथि के साथ सरपंच यूनियन डबवाली के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह पाना, पूर्व सरपंच हरसिमरण बब्बू, सावंतखेड़ा के पूर्व सरपंच सुखदेव सिंह व गुरदीप सिंह मांगेआना आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्रतियोगिता के समापन पर आयोजकों की ओर से मुख्यातिथि रणदीप सिंह मटदादू को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी