nigamratejob-logo

बिजली विभाग का अजीबोगरीब कारनामा, झोपड़ी में रहने वाले मजदूर को मिला 82 हजार रुपए का बिल! जानिये पूरा मामला

 | 
बिजली विभाग का अजीबोगरीब कारनामा, झोपड़ी में रहने वाले मजदूर को मिला 82 हजार रुपए का बिल! जानिये पूरा मामला 

Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले से बिजली विभाग के एक अजीबोगरीब कारनामे ने सभी को हैरत में डाल दिया है। यहां बराड़ा रोड़ स्थित सीकलीकर बस्ती में एक झोपड़ी में रहने वाले मजदूर को पूरे 82 हजार का बिजली बिल थमा दिया है। इतना भारी- भरकम बिल देखकर मजदूर के होश उड़ गए और उसने इसकी शिकायत बिजली निगम के अधिकारियों से की है।

पीड़ित ने दी जानकारी 

पीड़ित मजदूर बच्चन सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार समेत झोपड़ी में रहता है और उसका बिजली का लोड 1 किलोवाट है। उसकी झोपड़ी में एक पंखा, एक LED और एक टीवी है। उसके पास पानी की मोटर भी नहीं है लेकिन इसके बावजूद उसका बिजली बिल 82,188 रूपए आया हुआ है।

बच्चन सिंह ने कहा कि जितना उसका बिजली बिल आया है, इतने का तो झोपड़ी में रखा हुआ सारा सामान भी नहीं है। वह रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का पालन- पोषण करता है। जब उसने बिल को लेकर कर्मचारी से पूछा कि इतनी बड़ी रकम कैसे आई है तो जवाब मिला कि उसे यह बिल तो भरना पड़ेगा।

वहीं इस मामले को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद पता चलेगा कि इतना बिल कैसे आया है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी