nigamratejob-logo

फिजिक्स के पेपर में छात्र ने लिख दी ऐसी बात, पढ़कर मास्टर साहब के उड़े होश, वायरल हो गई आंसर शीट

 | 
Singer Ali Zafar Viral Tweet,Ali Zafar,viral tweet,Tweet,Student Writes Lyrics Of Song,Pakistani student answers physics exam,Pakistan Student,Ali Zafars song Jhoom,funny answer sheet,viral question paper,viral,Viral Quiz,viral  post,Viral  Video,viral tweets,rending Video,Viral News In Hindi,Viral Video News,Board Exam,Exam,Answer Sheet Viral

Viral News: स्कूल-कॉलेज में कुछ छात्र ऐसे होते हैं, जो पूरे साल मौज-मस्ती करते हैं, लेकिन जैसे ही परीक्षा का समय आता है, तो अपना पूरा ज्ञान उड़ेल देते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ स्टूडेंट की ऐसी-ऐसी आंसर सीट वायरल होती रहती हैं, जिसमें लिखे जवाब पढ़कर आपके भी दिमाग का दही हो जाएगा.

कई बार कुछ छात्र आंसर सीट में ऐसी उल्टी-सीधी चीजें लिख देते हैं, जिन्हें देखकर लोग पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिल रहा है, जो है तो पुराना, लेकिन आपको हंसाने में कोई कमी नहीं छोड़ेगा.

दरअसल, वायरल हो रहा यह वीडियो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का बताया जा रहा है, जिसमें एक स्टूडेंट की आंसर सीट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. वीडियो में टीचर छात्र की आंसर सीट दिखाकर अपना दर्द बयां कर रहा है, जिसे देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे.

वीडियो में टीचर को कहते सुना जा रहा है कि, 'मैं फर्स्ट ईयर फिजिक्स की कॉपी चेक कर रहा हूं, जो कि कराची बोर्ड पाकिस्तान की है. बच्चा समझता है कि जो मूल्यांकन कर रहा है वह अंधा है. बस कॉपी चेक करेगा और नंबर दे देगा.

यहां देखें पोस्ट


वीडियो में टीचर ये बता रहे हैं कि, कॉपी में गाना लिखा हुआ है. इसके साथ ही लिखा गया है कि, बड़ा खतरनाक पेपर दिया है भाई लोग. कसम से दिल दुखता है. मेरी जान मैंने तूझे देखा, हंसते हुए गालों पे' वीडियो में टीचर ने आगे कहा कि, बच्चा यही नहीं रोका, उसने म्यूजिक की धुन भी कॉपी पर उतार दी है. लगभग डेढ़ मिनट के इस वीडियो को देखकर जहां कुछ लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है. वहीं कुछ यूजर्स छात्र का यह कारनामा देखकर हक्के-बक्के रह गए हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो सिंगर अली जफर ने अपने ट्विटर हैंडल से पिछले साल 27 दिसंबर को शेयर किया था, जिसे खूब देखा और शेयर किया गया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'यह वायरल वीडियो मुझे व्हाट्सएप पर मिला.

मैं अपने छात्रों से गुजारिश करता हूं कि, वे मेरे गीतों में फिजिक्स न देखें. भले ही इस गीत के बोल फिजिक्स से जुड़ा हो, लेकिन पढ़ाई करते समय सिर्फ पढ़ने पर ध्यान दें और शिक्षकों का सम्मान करें.' इस मजेदार पोस्ट को अब तक 2 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'न्यूटन हम शर्मिंदा हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अली जफर ने फिजिक्स का बेस ही बदल दिया है.'

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी