अचानक महिला में खाते में आया मुआवजे का डबल लाभ, मांगने पर किया इनकार, एफआईआर दर्ज

हरियाणा के हिसार में नेशनल हाईवे अथॉरिटी के भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के दौरान एक महिला के खाते में गलती से दोहरी राशि चली गई थी। राजस्व विभाग ने राशि वापस मांगी और कई बार पत्र भी लिखे लेकिन महिला ने पैसे नहीं लौटाए। अब 8 साल बाद जिला राजस्व अधिकारी ने महिला के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज कराया है।
हालांकि यह मामला 2015 का है नेशनल हाईवे नंबर 10 के अवार्ड नंबर 28/एचएस में 15 दिसंबर 2014 को गांव चिकनवास की जमीन अधिगृहित की गई थी। चिकनवास की खेवत नंबर 29 में कविता के हिस्से में 16 लाख 46 हजार 322 रुपए आए थे।
इसके बाद 28 जनवरी 2015 को दोबारा से फिर कविता के खाते में गलती से राशि चली गई। मुआवजा राशि गलती से चले जाने के बाद राजस्व विभाग ने 6 सितंबर 2017 और 27 सितंबर 2017 को आदमपुर तहसीलदार के माध्यम से पत्र भेजकर राशि जमा करवाने के लिए लिखा गया, लेकिन कविता ने यह राशि जमा नहीं करवाई। इसके बाद राजस्व विभाग ने कविता की भूमि बेचकर वसूली करने का फैसला लिया।
भाई के नाम करवा दी जमीन
जब भूमि की रिकॉर्ड खंगाला गया तो पता चला कि कविता ने 13 जनवरी 2015 और 21 जनवरी 2015 को जमीन अपने भाई विनोद के नाम करवा दी गई। इसलिए राजस्व विभाग वसूली नहीं कर सकता। इसके बाद अब राजस्व विभाग ने कविता के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला आदमपुर थाने में दर्ज करवाया है।