nigamratejob-logo

Summer Vacations Canceled: स्कूलों में गर्मी छुट्टी कैंसल, राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला, देखें क्या है वजह

 | 
Summer Vacations Canceled: स्कूलों में गर्मी छुट्टी कैंसल, राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला, देखें क्या है वजह 

Summer Vacations Canceled: उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में अटल उत्कृष्ट स्कूलों के कमजोर प्रदर्शन पर सख्त रवैया अपनाया है. शनिवार को डीजी – शिक्षा बंशीधर तिवारी ने 50 फीसदी से कम रिजल्ट वाले स्कूलों का जवाब तलब करने के आदेश दिए हैं.साथ ही जिन विषयों में सीबीएसई के औसत रिजल्ट से कम रिजल्ट रहा है, उन विषय के शिक्षकों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

अटल स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं. जिन छात्रों की कंपार्टमेंट आई है, उन विषयों के शिक्षक नियमित रूप से स्कूल आकर छात्रों को अंक सुधार परीक्षा की तैयारी कराएंगे.

इस बार रिजल्ट में आई गिरावट

इस वर्ष 2023 में सीबीएसई दसवीं बोर्ड का रिजल्ट बीते वर्ष के मुकाबले कम रहा है. स्वयं सीबीएसई द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते वर्ष जहां 94.40 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, वहीं इस वर्ष 93.12 प्रतिशत छात्र पास हो सके हैं.

यानी कि बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 10वीं के नतीजों में 1.28 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. सबसे बुरा हाल सरकारी स्कूलों का रहा. यहां केवल 80.38 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. गौरतलब है कि इस वर्ष 12वीं बोर्ड के औसत रिजल्ट में भी 5 फीसदी से भी अधिक की गिरावट आई है.

सीबीएसई 10वीं कक्षा के ओवरऑल रिजल्ट में जहां 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है तो इसका असर बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष लड़कों और लड़कियों के रिजल्ट पर भी दिखाई दिया है। सीबीएसई के मुताबिक बीते वर्ष 95.21 परसेंट लड़कियां दसवीं बोर्ड परीक्षा में पास हुई थीं.

इस वर्ष 94.25 प्रतिशत लड़कियां 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास कर सकी हैं. इसी तरह बीते वर्ष 93.80 प्रतिशत लड़के 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पास हुए थे और इस वर्ष 92.27 प्रतिशत लड़के ही 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास कर सके हैं.

इनपुट-आईएएनएस

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी