nigamratejob-logo

दुल्हन ने शादी से पहले मेहमानों को दी धमकी, बोली- कोर्ट में घसीट दूंगी अगर...

 | 
दुल्हन ने शादी से पहले मेहमानों को दी धमकी, बोली- कोर्ट में घसीट दूंगी अगर...

पहले जब शादी-ब्याह का फंक्शन होता था तो गांव भर के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया जाता था. लेकिन आज के समय में अधिकतर लोग जब अपने घर में पार्टी का आयोजन करते हैं तो करीबी लोगों को ही बुलाना पसंद करते हैं, जिससे कि कम से कम खर्च हो. साथ ही पर प्लेट चार्ज को देखते हुए मेहमानों से थोड़ा पहले ही पूछ लेते हैं कि प्लीज बता दीजिए कि आप आ सकेंगे या नहीं ताकि उनका पैसा बेकार न जाए. ऐसे में शादी की तैयारियों में जुटी एक दुल्हन ने जो किया वह हैरान करने वाला है.


'ताकि मेरा पैसा...'

दरअसल इस दुल्हन का कहना है कि मेरे परिवार वालों का कोई भरोसा नहीं है. वह कह देंगे कि हम शादी में आएंगे और फिर आखिरी वक्त पर धोखा दे देंगे. ऐसे में मैं सुनिश्चित करना चाहती हूं कि उनके नाम पर बने खाने में मेरा पैसा न डूबे. 

'...तो कोर्ट में घसीट दूंगी'

इस लड़की ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- मुझे अपने परिवार से काफी प्यार है लेकिन इनका कोई भरोसा नहीं. मैं अक्तूबर 2024 में शादी करने जा रही हूं. इसके लिए जब मैं लोगों को इनविटेशन दूंगी तो उसमें साफ-साफ लिखूंगी. अगर आप आने का वादा करने के बावजूद नहीं आए तो मैं आपके हिस्से के बने वेस्ट हुए खाने के पैसे के लिए आपको अदालत में घसीट दूंगी. ये अजीब लगता है? लेकिन अगर आप वादे के मुताबिक मेरी शादी में पहुंचते हैं तो आपको कोई पैसा देने की जरूरत ही नहीं है.


'ऐसे तो तुम्हारी शादी में कोई भी नहीं आएगा'

लड़की के इस पोस्ट पर लोगों ने खूब रिएक्शन दिए. कई लोगों को पैसे वेस्ट होने के बचाने का लड़की का ये आइडिया खूब पसंद आया. वहीं कुछ लोगों ने इसके विरोध में कमेंट किया. एक ने लिखा- इनविटेशन पर आने का वादा कोई लीगल कॉन्ट्रैक्ट तो है नहीं. ये क्या जबरदस्ती है. एक अन्य यूजर ने लिखा- इतनी बुरी तरह कौन इनवाइट करता है? ऐसे तो तुम्हारी शादी में कोई भी नहीं आने वाला.

'सोचिए कितना पैसे वेस्ट होगा'

इस बीच, एक अन्य ने कहा कि आप किसी लड़की की परेशानी की समझिए कि शादी में आने का वादा करने वाले 6 लोग भी अगर उसकी शादी में नहीं आते हैं तो उसके कुल £800 (लगभग 82,400 रुपये) वेस्ट हो जाएंगे. हालांकि, रिश्तेदारों को इसके लिए अदालत में ले जाना कोई विकल्प नहीं है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी