'आपके आ जाने से...' गाने पर महिला टीचर ने किया कमरतोड़ डांस! महिला शिक्षक को किया निलंबित

मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक वीडियो सामने आया था. जिसमें सरकारी टीचरों के लिए आयोजित सीसीएलई (CCLE) ट्रेनिंग कार्यक्रम में महिला टीचर डांस करती हुई नजर आ रही है. मामले में शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक संजीव अग्रवाल और महिला शिक्षक को निलंबित कर दिया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े किए जा रहे थे.
दरअसल, शिवपुरी जिले के करैरा विकासखंड में करैरा के उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम शिक्षा विभाग द्वारा किया गया था. इसमें शामिल होने के लिए कई जिलों के शिक्षक पहुंचे हुए थे. इसी कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें फिल्मी गाने पर महिला शिक्षक फूहड़ डांस करती हुई, फ्लाईंग किस देती हुई नजर आ रही थी. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया था.
देखें वीडियो...
शिवपुरी (करैरा) में सरकारी शिक्षकों की ट्रेनिंग चल रही है,डिस्टर्ब मत करिए... pic.twitter.com/5AvBwKkRiV
— Naveen Singh (@Naveen_K_Singh_) May 18, 2023
निलंबित किए गए दोनों शिक्षक
इसकी जानकारी शिक्षा विभाग को हुई थी. गुरुवार देर शाम को डांस करने वाली महिला शिक्षक और शिक्षक संजीव अग्रवाल को विभाग ने निलंबित कर दिया. संजीव अग्रवाल नरवर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी हैं. वहीं, शिक्षिका संगीता मांझी सिहौर जिले के हाई स्कूल में पढ़ाती पदस्थ थीं. इनका निलंबन ग्वालियर संभाग के संयुक्त संचालक शिक्षा दीपक पांडे ने किया है.