nigamratejob-logo

बागेश्वर बाबा पर बनने जा रही फिल्म 'द बागेश्वर सरकार'! डायरेक्टर ने बताया ये...

 | 
बागेश्वर बाबा पर बनने जा रही फिल्म 'द बागेश्वर सरकार'! डायरेक्टर ने बताया ये...

एक ओर बाबा बागेश्वर जहां जगत-जगत प्रवचन दे रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर इनपर फिल्म बनाई जा रही है. डायरेक्टर विनोद तिवारी ने इस फिल्म की घोषणा की है. फिल्म का नाम है 'द बागेश्वर सरकार'. इस फिल्म को नॉस्ट्रम एंटरटेनमेंट हब द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. इस फिल्म को हिंदी के अलावा कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा. 

फिल्म की हुई घोषणा
निर्देशक ने 'द बागेश्वर सरकार' बनाने के पीछे अपना उद्देश्य बताया है. विनोद तिवारी का कहना है कि दुनिया भर में बागेश्वर सरकार को महिमा और उनके चाहने वालों का प्यार देखकर यह फिल्म बनाने का निर्णय लिया गया है. यह फिल्म बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पूज्य श्री श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी के जीवन पर आधारित है. यानी की यह फिल्म एक बायोपिक फिल्म होगी. इस फिल्म में उनके संघर्षों का दिखाया जाएगा. इस फिल्म के जरिए एक परोपकारी व्यक्ति के आदर्शों को समाज तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. 

विनोद ने आगे कहा कि बागेश्वर महाराज देश-विदेश में सनातन धर्म के लोगों को साथ जोड़ रहे हैं, यह बड़ी खुशी की बात है. इससे मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं कि उनके उपदेश से सनातनियों में एक अलख जगाई है और धर्म की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा रहे हैं.

बता दें कि विनोद ने इससे पहले फिल्म 'द कन्वर्जन' बनाई थी. लव जिहाद जैसे मुद्दे पर बनी इस फिल्म में विंध्या तिवारी, प्रतीक शुक्ला, रवि भाटिया और मनोज जोशी ने अभिनय किया था. इससे पहले उनकी कॉमेडी फिल्म 'तेरी भाभी है पगले' ने भी सफलता का स्वाद चखा था जो कि कृष्णा अभिषेक, रजनीश दुग्गल, नाजिया हुसैन के अभिनय से सजी थी.

अक्षरा ने शेयर किया था वीडियो
दो दिन पहले भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस बागेश्वर बाबा के सामने गाना गाती दिख रही थीं. अक्षरा के लिए यह बहुत बड़ी बात रही. फैन्स द्वारा भी इस वीडियो को बहुत पसंद किया था. इसकी काफी चर्चा भी हुई थी. और अब बागेश्वर बाबा पर बनने जा रही फिल्म की घोषमा, बाबा के चाहने वालों के लिए बड़ी बात है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी