nigamratejob-logo

"रेन ऑफ टीयर्स" गाने का पहला ट्रैक रिलीज, youtube पर मचा रहा धूम...विदेशी कलाकारों के अभिनय का जलवा

जहां एक तरफ बरसात के मौसम में लगातार आसमान से बादल बरस रहे हैं। 
 | 
Rain of Tears Song

Rain of Tears Song: जहां एक तरफ बरसात के मौसम में लगातार आसमान से बादल बरस रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ हिमाचल के रहने वाले आशीष शर्मा ने "रेन ऑफ टीयर्स" वीडियो एल्बम लॉन्च कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस गाने में विदेशी कलाकारों ने अभिनय किया है।ये खूबसूरत गाना शिवपुत्र म्यूजिक द्वारा लॉन्च हो रहा है, जो शिवपुत्र youtube चैनल पर उपलब्ध है। इस गाने को सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

Rain of Tears Song

"रेन ऑफ टीयर्स"

आशीष का नया एल्बम "रेन ऑफ टीयर्स"  दो प्रेमियों के अलग होने की एक काल्पनिक कहानी पर आधारित है।इस एल्बम का पहला ट्रैक 'दूरियां' हैं जिसे धर्मशाला की खूबसूरत वादियों में हिमांशु थापा द्वारा शूट किया गया है।इस वीडियो में अंतरराष्ट्रीय अभिनेता, ओरिया लांडेज़ और अमित बराक वीडियो में मुख्य कलाकार हैं।

यहां देखें...


बता दें कि सिरमौर के रहने वाले आशीष अपनी प्रतिभा से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रहे हैं। पहले भी अपनी कला के जादू का जलवा बिखेर चुके आशीष ना सिर्फ एक कुशल गायक हैं बल्कि एक वो अपने गाने भी खुद लिखते हैं। साथ ही म्युजिक भी वो खुद देते हैं। 

प्रोफेशनल म्युजिशियन हैं आशीष

आपको बता दें कि आशीष एक प्रोफेशनल म्युजिशियन हैं। जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2015 में हाईस्कूल के बाद ही कर दी थी। लेकिन अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए बीट फैक्ट्री अकादमी, दिल्ली से अपना संगीत पाठ्यक्रम पूरा किया और एएएफटी, नोएडा से स्नातक की डिग्री हासिल की।

अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों के लिए भी संगीत बनाया

इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के लिए भी संगीत बनाया। जिसमें रूस की मारूनी मैरी के लिए और दक्षिण अफ्रीका की गैब्रिएला के लिए 3 गाने तैयार किए गए। उन्होंने शिवपुत्र म्यूजिक नाम से अपना एक और प्रोजेक्ट शुरू किया और अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया, वह अपने खुद के गीत लिखते हैं और खुद ही संगीत बनाते हैं।

हिमाचली कलाकारों के लिए भी म्यूजिक किया तैयार

आपको बता दें कि आशीष हिमाचल के कई अन्य कलाकारों के लिए भी म्युजिक बना चुके हैं। जिसमें उन्होंने तरुण तन्नू के लिए "पहाड़ी जागरा नाटी नॉन स्टॉप" नाम से एक एल्बम बनाया। उन्होंने रैपर आरपीजी के लिए "खेड़ी सब खेड़ी", "जादू टोना" और परवीन चौहान के लिए "इन माई जोन", अनमोल के लिए "वादियों में" और प्रेम कुमार, सनी चौहान आदि के साथ कुछ भक्ति ट्रैक भी बनाए हैं।

गाने की लॉन्चिंग के दौरान आशीष ने हिमाचल के युवाओं से खास अपील की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वो युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की उनका सिरमौर में अपना एक म्युजिक स्टुडियो है।

जिसमें वो युवाओं  के गाने कम से कम लागत पर रिकॉर्ड करते हैं। जिससे प्रदेश की प्रतिभा को निखारने का  मौका मिलेगा।उन्होंने कहा की कोई भी प्रतिभावान युवा अगर अपना गाना रिकॉर्ड  करवाना चाहता है, तो वह संपर्क कर सकता है। जिसमें आशीष  पूरी सहायता करेंगें।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी