शादी की पहली रात से पहले लड़की को इन बातों रखे ध्यान! जानिए यहां
Relationship Tips: शादी को लेकर हर लड़की के अपने- अपने सपने होते हैं. वहीं, जब शादी करके लड़की पहली बार ससुराल आती है, तो उसको एक अजीब घबराहट होती है. इसी के चलते लड़की को नए घर और नए लोगों के बीच एडजस्ट होने में वक्त लगता है.
इसके अलावा हम शादी की पहली रात की बात करें तो नई दुल्हन को इसे लेकर ओर भी झिझक होती है और वह पैनिक करने लगती हैं.क्योंकि शादी की पहली रात का मतलब ज्यादातर लोग केवल फिजिकल इंटिमेसी ही समझते है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. जानकारी के अनुसार, यूके की कंपनी ने सर्वे करवाया, जिसमें पाया गया कि 52% जोड़े पहली रात को इंटिमेट होने से कतराते हैं.
इसी के चलते आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि शादी की पहली रात से पहले किसी भी लड़की को ये सब बात जरूर पता होनी चाहिए:
शादी की पहली रात ज्यादातर कपल शारीरिक संबंध नहीं बनाते हैं इसलिए केवल फिजिकल इंटिमेसी के बारे में ना सोचें. कपल को पहले एक-दूसरे को जानना जरूरी है. शादी की पहली रात केवल आराम और बाते ही करनी चाहिए.
इसके साथ ही शादी की पहली रात कुछ गलत बोल जाना, कुछ गलत काम हो जाना आम है. ये किसी से भी हो सकता है क्योंकि दो अलग-अलग बैकग्राउंड के लोगों को एक-साथ एक कमरे में जीवनभर रहना है. ऐसे में दोनों एक-दूसरे को समझने की कोशिश करें.
शादी के बाद लड़कियों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं, जो फिजिकल इंटिमेसी को लेकर होते हैं. इंटिमेसी अनकंफर्टेबल हो सकती है. इसके अलावा उसके बाद दर्द भी हो सकता है इसलिए अगर आपको दिक्कत हो रही हो तो अपने पार्टनर से इस बारे में खुल कर बात करें.
शादी की पहली रात से पहले कॉन्ट्रासेप्शन की जानकारी ले लें. इसके बारे में आप अपने गायनेकोलॉजिस्ट और अपने पार्टनर के साथ भी बात कर सकती हैं.
शादी की पहली रात जो भी चीजें आपको अच्छी न लगें, उसके बार में अपने पति से खुलकर बात करें और उन्हें समझाए कि आपको ये चीजें पसंद नहीं हैं.