nigamratejob-logo

शख्स ने लड़की के खाते से उड़ा लिए 30 लाख रुपए! कॉल रिसीव करके कही ये बात...

 | 
शख्स ने लड़की के खाते से उड़ा लिए 30 लाख रुपए! कॉल रिसीव करके कही ये बात...

Girl Lost Money: जैसे-जैसे तकनीक की दुनिया बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे चूना लगाने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. कई बार आपको फोन और मैसेज के जरिए बेवकूफ बनाया जाता है और आप अपना काफी नुकसान उठा कर लेते हैं. हाल ही में एक केस स्टडी के हवाले से बताया गया कि कैसे एक लड़की ने अपने खाते से तीस लाख रुपए गंवा दिए थे. उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने हैकर्स पर यकीन कर लिया.

दरअसल यह घटना ऑस्ट्रेलिया की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में एक केस स्टडी में इस घटना को शामिल किया गया है. इस घटना में एक लड़की के साथ बहुत बड़ा दुर्भाग्य हो गया था. हुआ यह कि पहले लड़की के मोबाइल पर एक मैसेज आया और इस मैसेज पर कई चीजें लिखी हुई थीं. लड़की को लगा कि यह मैसेज उसके बैंक की तरफ से भेजा गया है क्योंकि उस मैसेज में लड़की का मोबाइल नंबर भी था. इसके बाद फोन भी आया.


लड़की फोन पर भी समझ नहीं पाई क्योंकि उधर से जो शख्स बोल रहा था वह बिल्कुल बैंक वालों की ही तरह बोल रहा था. लड़की को लगा कि यह बैंक का आदमी है. उसने लड़की से कहा कि बैंक खाते में कुछ दिक्कत है और हैकर्स ने बैंक के कुछ ग्राहकों के खातों पर धावा बोला है. ऐसे में उसके खाते में सभी पैसों को दूसरे खाते में ट्रांसफर करने पड़ेंगे.

लड़की को लगा कि यह बात सही बोल रहा है. फिर उधर से जो भी जानकारी मांगी गई, लड़की ने सब मुहैया करा दी. उसके खाते में मौजूद तीस लाख रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए गए. लड़की को लगा कि यह सिर्फ उसके साथ ही नहीं, कई और ग्राहकों के साथ हो रहा है. क्योंकि उसके पास आए मैसेज में उसके नंबर के अलावा और भी कई लोगों के नंबर लिखे थे. लड़की को कुछ समझ में नहीं आया कि उसके साथ क्या हो गया. जब उसने अपना अकाउंट चेक किया उसके अकाउंट से तीस लाख रुपए गायब हो चुके थे.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी