हरियाणवी वेब सीरीज शादी में जरुर आना का पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च, 24 अक्टूबर दशहरा को होगी रिलीज
हरियाणा के सिरसा जिले के युवाओं और सोशल मीडिया के पत्रकारों ने वेब सीरीज बनाई है जिसका आज पोस्टर और टीजर रिलीज किया गया। हरियाणवी वेब सीरीज शादी में जरुर आना के जरिये युवाओं ने वर्तमान समाज में बढ़ती प्रेम संबंधों को लेकर इसमें जागरुकता पैदा की है।
इसकी जानकारी देते हुए गीता प्रोडेक्शन के संस्थापक सचिन सोनी ने बताया कि जिस प्रकार से बिना जानकारी के युवा लव मैरिज और नशे की तरफ बढ़ रहे हैं, उनको जागरुक करने के लिए वेब सीरीज बनाई है।
उन्होंने बताया कि इस वेब सीरीज का आज पोस्टर और ट्रैलर लांच किया गया है वहीं 24 अक्टूबर दशहरा को यह फिल्म गीता प्रोडेक्शन यूट्यूब चैनल पर प्रसारित की जाएगी।
इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक नरेश श्योराण ने बताया कि इस फिल्म में युवाओं को जागरुक करने और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए यह प्रयास किया गया है।
फिल्म में मुख्य अभिनय सचिन हुड्डा, सपना राठी, सुदेश पूनियां, सतबीर सहारण, संदीप वर्मा, मुकेश गुज्जर, सुभाष हुड्डा, मांगेराम कैमरामेन, सुनील नांदवाल, नरेश श्योराण शामिल हैं। वहीं फिल्म में साहब राम चौपाल टीवी का भी विशेष सहयोग रहा है।