रशियन को रास आया राजस्थान ! हिंदू रीति-रिवाजों से रचाई शादी, जाने अनोखी लव स्टोरी
Russian Girl Marry Rajasthani Boy: आए दिन शादी से जुड़ी कई रोचक खबरें सामने आती रहती है। लेकिन इस बार शादी का ऐसा अनोखा मामला सामने आया है कि जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। आपको बता दें कि रूस की एक महिला को सात समुंदर पार राजस्थान की संस्कृति इतनी ज्यादा पसंद आ गई कि वह यहीं की होकर रह गई।
बता दें कि बीकानेर निवासी मयंक और रूस की सैनिया में प्यार परवान इतना चढ़ा और दोनों ने हिन्दू रीति-रिवाजों से शादी कर ली।
मयंक बेंगलूर में आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़ा हुआ है और वहीं शिवरात्रि पर उसकी मुलाकात रूसी युवती सेनिया से हुई। दोनों में प्यार हुआ और मास्को में इसी 7 अगस्त को सगाई की और आज शुक्रवार को दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली।
बीकानेर के सादुलगंज स्थित इस्कॉन मंदिर के पुजारी ने फेरे करवाए। इस शादी में इस्कॉन मंदिर से जुड़े कृष्ण भक्त शामिल हुए और फेरों के दौरान हरे कृष्णा का जाप चलता रहा।