nigamratejob-logo

पति की हत्या के बाद महिला ने मनाया जश्न! गिरफ्तारी के बाद कही ये बात....

 | 
पति की हत्या के बाद महिला ने मनाया जश्न! गिरफ्तारी के बाद कही ये बात....

इस महिला पर आरोप है कि इसने अपने पति को जहर देकर मारा है. इसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अब मामले में नई जानकारी सामने आई है. आरोपी महिला कॉरी रिचिन्स ने पति की मौत के अगले दिन ही शानदार पार्टी का आयोजन किया था. ये बात मीडिया रिपोर्ट्स में एफिडेविट के हवाले से कही गई है. उसने अमेरिका के उटाह में स्थित अपने घर पर दोस्तों को आमंत्रित किया था. 


स्थानीय अखबार द साल्ट लेक ट्रिब्यून के हाथ एफिडेविट लगा है. इसमें बताया गया है. 'पति एरिक की मौत के अगले दिन, कॉरी ने अपना घर बंद कर लिया, वो यहां अकेली थी. फिर बाद में उसने घर पर रखी गई बड़ी पार्टी में दोस्तों को आमंत्रित किया. उसने पार्टी में शराब पी और खूब जश्न मनाया.' कॉरी को बीते हफ्ते गिरफ्तार किया गया है. उसके पति की मौत 4 मार्च, 2022 को जहर दिए जाने की वजह से हुई थी.

बच्चों के लिए किताब लिखी

पति की मौत के एक साल बाद उसने 'आर यू विद मी?' नाम से एक किताब भी लिखी. इसमें उसने बताया कि वो और उसके तीनों बच्चे एरिक की मौत से मिले दुख से कैसे निपट रहे हैं. ये किताब बच्चों के लिए लिखी गई थी. इसमें कॉरी ने कहा कि किसी अपने की मौत के बाद बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव को कैसे कम किया जाना चाहिए. उसने कहा कि वो खुद इस दर्द का अनुभव कर रही है. हालांकि जब पुलिस ने जश्न मनाए जाने को लेकर सवाल पूछा तो उसने कहा कि पति की मौत से पहले की रात उसने अपने बिजनेस को लेकर पार्टी की थी. 


अधिकारियों को क्या बताया?

उसने अधिकारियों को बताया कि पति को एक मिक्स वोडका ड्रिंक दी थी. जिसके बाद वो उसे अचेत अवस्था में मिला. उसने कहा कि वो बचाने की सब कोशिशें कर चुकी थी. हालांकि बाद में डॉक्टर ने कहा कि एरिक की मौत फेंटानिल नामक ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से हुई है. ये उसके शरीर में लिमिट से कई गुना ज्यादा मिला है. कोर्ट के दस्तावेजों में पता चला कि कॉरी एक जान पहचान वाले शख्स से बहाने से दवाएं मंगाया करती थी और अपने पति एरिक को खाने में मिलाकर देती थी. कॉरी ने ही पुलिस को फोन करके बताया था कि उसका पति अचेत अवस्था में पड़ा है. अब वो पति की हत्या के आरोपों का सामना कर रही है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी