nigamratejob-logo

हिंदुस्तान के इस राज्य में दुनिया का सबसे बड़ा घर, 700 एकड़ जगह; इतने में बस जाएं एक नया शहर

दुनिया के सबसे बड़े निजी आवास का जिक्र करें तो यह भारत के गुजरात में स्थित है. इसका कुल क्षेत्रफल 3,04,92,000 वर्ग फीट या 700 एकड़ के करीब है. इसका निर्माण गायकवाड़ राजवंश के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़- III ने 1890 में कराया था. तब इसे बनाने में 1,80,000 पाउंड राशि खर्च हुई थी

 | 
हिंदुस्तान के इस राज्य में दुनिया का सबसे बड़ा घर

National News: दुनिया के सबसे बड़े निजी आवास का जिक्र करें तो यह भारत के गुजरात में स्थित है. इसका कुल क्षेत्रफल 3,04,92,000 वर्ग फीट या 700 एकड़ के करीब है. इसका निर्माण गायकवाड़ राजवंश के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़- III ने 1890 में कराया था. तब इसे बनाने में 1,80,000 पाउंड राशि खर्च हुई थी. आज यह घर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. आइए इस घर से जुड़ी और भी कई दिलचस्प बातें आपको बताते है...

लक्ष्मी विलास पैलेस (Laxmi Vilas Palace) मराठा साम्राज्य के शाही वंश बड़ौदा के गायकवाड़ की देन है. एक समय पर ये परिवार बड़ौदा पर राज करता था. लेकिन आजादी के बाद राजशाही को खत्म कर दिया गया था. अब भी यहां के लोग इन्हें शाही परिवार की तरह ही मानते हैं. फिलहाल समरजीत सिंह गायकवाड़ इस परिवार के मुखिया हैं और उनकी पत्नी का नाम राधिकाराजे गायकवाड़ है.
 

लक्ष्मी विलास पैलेस की बात करें तो यह करीब 700 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें गार्डन व अन्य लग्जरी सुविधाएं भी शामिल है. यहां आराम से एक छोटा शहर बसाया जा सकता है. इस पैलेस के पास खुद का गोल्फ कोर्स है.

पैलेस के दरबार हॉल में वेनेशियन पद्धति का फर्श बिछा हुआ है. इस फर्श का इतिहास रोम और ग्रीस से जुड़ा है. इसमें एक विशाल बगीचा भी है जहां बड़े फाउंटेंस लगे हुए हैं. आपको यहां राने शस्त्रागार और मूर्तियों का संग्रह देखने को मिलेगा. महाराजा फतेह सिंह संग्रहालय भवन, LVP भोज और सम्मेलन तथा मोती बाग पैलेस भी इस पैलेस का ही हिस्सा हैं.

हिंदी फिल्मों की शूटिंग

यहां पर कई मशहूर हिंदी फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. जिनमें प्रेम रोग, दिल ही तो है, सरदार गब्बर सिंह, ग्रैंड मस्ती आदि है. इस पैलेस के मालिक समरजीत सिंह गायकवाड़ हैं लेकिन इसे पर्यटन स्थल के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, इसका केवल एक छोटा हिस्सा ही पर्यटकों के लिए खुलता है. इस पैलेस को शादी- विवाह के लिए भी बुक किया जा सकता है.

समरजीत सिंह को 20,000 करोड़ रुपये की संपत्ति विरासत में मिली है. साथ ही उन्हें राजा रवि वर्मा की कई पेंटिंग भी विरासत में मिलीं. उनके पास सोने और चांदी के आभूषण जैसी असंख्य संपत्ति है. वे गुजरात और बनारस में 17 मंदिरों के मंदिर ट्रस्ट का प्रबंधन करते हैं.
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी