रक्षाबंधन पर्व को लेकर मन में है कन्फ्यूजन, तो यहां देखें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
Jyotish News: रक्षाबंधन पर्व नजदीक आ रहा है। इस त्योहार को भाई- बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। यह त्योहार प्रत्येक वर्ष सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। लेकिन इस बार रक्षाबंधन को लेकर काफी तगड़ा सस्पेंस बना हुआ है कि रक्षाबंधन 30 अगस्त को है या फिर 31 अगस्त को।
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है और इस दिन आपको किन बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त रात्रि 9:01 से 31 अगस्त सुबह 7:05 तक रहने वाला है। इस समय भद्राकाल नहीं होगी, ऐसे में इस समय राखी बांधने का शुभ समय रहेगा।
इन जरूरी उपायों पर दें ध्यान
• रक्षाबंधन के दिन आपको सुबह जल्दी उठना चाहिए और स्नान के बाद सूर्य भगवान को जल अर्पित करें। जल चढ़ाने के लिए तांबे के लोटे का इस्तेमाल करें जल में लाल फूल और चावल भी डालें।
• रक्षाबंधन के दिन आपको ॐ सोमेश्वराय नमः मंत्र का जप करना चाहिए। साथ ही, यदि आप चंद्र दोष से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस दिन दूध का दान अवश्य करें। ऐसा करने से आपको सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा।
• यदि आप भी चाहते हैं कि आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो तो आपको रक्षाबंधन के दिन अपनी बहन के हाथ से एक गुलाबी रंग के कपड़े में चावल, सुपारी और 1 रूपये का सिक्का लेकर इसे बांध कर तिजोरी में या जहां आप धन रखते हैं, वहां रख दें।
• बहनें अपने भाई को नजर दोष से बचाने के लिए फिटकरी ले और उसे सात बार भाई के सिर के ऊपर से घुमाकर चूल्हे में जला दे या फिर किसी चौराहे पर फेंक दें। ऐसा करने से नजर दोष दूर हो जाता है।