रेल में इस तरीके से यात्रा करने पर मिलेगी किराया में छूट, लेकिन पहले जान लें पूरी बात
Indian Railway Update: रेलवे ने यात्रियों को बहुत बड़ी सौगात दी है। अब ट्रैन में सफर करने पर कम पैसे लगेंगे। किराया में काफी छूट दी जा रही है। लेकिन उसके लिए कुछ बातों को जान लेना बहुत जरूरी है। आपको पता है की देश में हर रोज लाखों लोग रेलवे से सफर करते हैं।
इसमें सफर करना काफी आसान होता है और आरामदायक होता है। ट्रेन से लंबी दूरी के साथ में छोटी सी यात्रा भी की जा सकती है। वहीं दूसरे यातायात के मुकाबले रेलवे का किराया भी काफी कम है। बहराल आप कम में रेलवे टिकट भी खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे?
जानिए ट्रेन का कितना होगा किराया
अगर आप रेलवे से यात्रा करते हैं तो रेलवे में अलग-अलग कोच होते हैं जिसमें एसी कोच, स्लीपर कोच और साधारण कोच शामिल है। रेलवे एसी कोच भी तीन प्रकार के होते हैं। इसमें फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी कोच होते हैं। इन तीनों कोच का किराया भी अलग-अलग होता है। ट्रेन में यातायात करने पर सबसे अधिक किराया फर्स्ट एसी का होता है।
वहीं फर्स्ट एसी से कम सेकेंड एसी का किराया होता है, वहीं सेकेंड एसी के बाद थर्ड कोच का किराया कम होता है। इन एसी कोच के बाद स्लीपर कोच आता है। एसी कोच के मुकाबले स्लीपर कोच का किराया कम होता है। यहां यात्रियों को रिजर्वेशन मिल जाती है। ऐसे में अगर किसी को रिजर्वैशन के साथ कम किराए में सफर करना है तो एसी कोच के मुकाबले स्लीपर कोच का ऑप्शन चुन सकता है।
साधारण कोच का किराया होता है सबसे कम
आपको बता दें की एसी कोच और स्लीपर कोच दोनों के मुकाबले ट्रेन के साधारण कोच का किराया सबसे कम होता है। उसे अनरिजर्व्ड कोच या जनरल कोच भी कहा जाता है। ट्रेन में जनरल कोच का किराया सबसे कम होता है। लोगों को यदि एकदम ही कम टिकट और पैसा बनाने के इरादे से सफर करना है तो इस कोच की अनरिजर्व्ड टिकट लेकर पैसे सेव किए जा सकते हैं और सफर किया जा सकता है।