nigamratejob-logo

IAS बनना चाहता था ये बच्चा, लेकिन आज है बॉलीवुड का बादशाह, जाने कौन है ये

 | 
IAS बनना चाहता था ये बच्चा, लेकिन आज है बॉलीवुड का बादशाह

बॉलीवुड इंडिस्ट्री के स्टार मशहूर रैपर बादशाह को आज बच्चा-बच्चा  जानता है। इनके रैप सॉन्ग्स के बिना अधिकतर फिल्में अधूरी लगती हैं। बादशाह के रैप सॉन्ग्स प्राइवेट एल्बम से लेकर सोशल मीडिया पर भी धमाल मचाते हैं। लेकिन बादशाह बचपन से अपने इस टैलेंट से वाकिफ नहीं थे। 

आपको बता दें कि बादशाह अपनी कम उम्र में उनकी इच्छा थी कि वो आईएएस अफसर बने। इसके लिए वो जी तोड़ मेहनत भी करते थे। पढ़ाई लिखाई में भी वो बादशाह ही रहे यानी कि हमेशा अव्वल ही रहे। 

IAS बनना चाहता था ये बच्चा, लेकिन आज है बॉलीवुड का बादशाह

बादशाह अपने स्कूल के बाद पंजाब के इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग भी शुरू कर चुके थे। पर धीरे धीरे मन बदलने लगा और आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया ने अपना नाम बदलकर बादशाह रख लिया और रैप सॉन्ग गाने लगे। 

BADSAAH

आज बादशाह अपने करियर के उस मुकाम पर है जहां वो हर बड़े सितारे के साथ काम कर रहे हैं।  फिल्म किसी भी बड़े स्टार की हो बादशाह के गाने के बगैर वो मुश्किल से ही पूरी होती है। 

bADSAAH

बादशाह की पहचान फिल्म 'खूबसूरत' के गाने 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' से ही मजबूत होना शुरू हुई। उसके बाद आलिया भट्ट के लिए 'लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल' हो या सलमान खान का 'बेबी को बेस पसंद है' गाना हो या कैटरीना कैफ का 'काला चश्मा' सब सितारों के साथ बादशाह की जुगलबंदी हिट रही है। 


 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी