nigamratejob-logo

Ajab Gajab News : इस शख्स ने बनाया अनोखा विश्व रिकॉर्ड! 6 मिनट में खाई दुनिया की 50 सबसे तीखी मिर्च, देखें वीडियो

कनाडा के रहने वाले माइक जैक ने दुनिया की सबसे तीखी मिर्च खाने का रिकॉर्ड बनाया है।
 | 
इस शख्स ने बनाया अनोखा विश्व रिकॉर्ड! 6 मिनट में खाई दुनिया की 50 सबसे तीखी मिर्च, देखें वीडियो 

Ajab Gajab News : कनाडा के रहने वाले माइक जैक ने दुनिया की सबसे तीखी मिर्च खाने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने एक दो नहीं बल्कि सिर्फ 6 मिनट और 49.2 सेकंड में 50 कैरोलिना रीपर्स मिर्च खाकर यह अनोखा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

 वहीं जैक विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद भी नहीं रुके और इस प्रयास में उन्होंने 85 मिर्च और खाई। यानी कुल 135 मिर्च खाकर अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है।
 

 गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने खुलासा किया है कि जैक पिछले 20 वर्षों में मसालेदार खाने के लिए सहनशील हो गया है। वे शुरू में इस तीखे मसालेदार खाने को नापसंद करते हैं लेकिन आखिर में इसे अपना लेते हैं। हालाँकि, उनके पेट की समस्याएँ उनके मुँह की समस्याओं से अधिक ज्यादा होती हैं। 

वह पेट में बहुत तेज़ जलन को फील करते है। एक रिपोर्ट में जैक ने दावा किया कि कैरोलिना रीपर मिर्च खाने के बाद उसे पेट में ऐंठन होने लगी। आँतें ऐसी मालूम होती थीं मानो उन्हें दबाया जा रहा हो। हालाँकि मैं खाना बंद करना चाहता था,

 लेकिन मुझे रिकॉर्ड बनाना था इसीलिए में लगातार खाता रहा। मिर्च के एसिड को सहन करने और उसे पतला करने के लिए जैक बहुत अधिक पानी पीते है। 

फिर थोड़ा सा नारियल पानी भी पी लेते है। इस तरह से उनके पेट की जलन कम हो जाती है। साथ ही जैक को स्पीड ईटर का खिताब भी दिया जा चुका है।

 


 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी