nigamratejob-logo

ये शख्स जो कुत्तों को खिलाता है KFC का चिकन, जाने खास वजह

यहां लोगों को खाने के लिए दाल-रोटी तक नहीं मिलती और यहां कुत्ते चिकन खा रहे हैं। 
 | 
ये शख्स जो कुत्तों को खिलाता है KFC का चिकन

Viral News: यहां लोगों को खाने के लिए दाल-रोटी तक नहीं मिलती और यहां कुत्ते चिकन खा रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शख्स की जो  कुत्तों को चिकन खिलाता है और वो भी  KFC का चिकन। यह बात सुनने में बड़ी अजीब लगेगी लेकिन ये बात बिल्कुल सच है।

आपको बता दें की सोशल मीडिया पर हम आए दिन ऐसी कई वीडियो देखते रहते हैं, जिनमें स्ट्रीट डॉग्स को या तो कोई मार रहा होता है या फिर किसी तरह की यातना दे रहा होता है. ऐसे में हमे एक ऐसा शख्स दिखा, जो रोज स्ट्रीट डॉग्स को केएफसी (KFC) का चिकन खिलाता है. खास बात यह है कि केएफसी का चिकन बहुत महंगा माना जाता है.

युवक का नाम 

इस शख्स का नाम ‘मिथुन’ है. ‘मिथुन’, ‘ओखला बर्ड सैंक्चुरी’ मेट्रो स्टेशन के फूड कोर्ट में हाउस कीपिंग का काम करता है। मिथुन’ से कई सवाल पूछे जिस पर उसका कहना था कि वह इस जगह तकरीबन 3 महीने से काम कर रहा है और वह जब से यहां पर आया है तभी से यहां के स्ट्रीट डॉग्स को खिलाता है.

‘मिथुन’ की ‘महीने की तनख्वाह है बेहद कम’

‘मिथुन’ ने बताया कि वह इन स्ट्रीट डॉग्स का हर तरह से ध्यान रखता है. इन्हें चिकन डालने से पहले वह इस चिकन के ऊपर लगे हुए मसाले को अच्छे से धो लेता है। ‘मिथुन’ ने यह भी बताया कि वह यहां पर चिकन की जो हड्डियां बच जाती हैं उन्हें भी जमा करके इन स्ट्रीट डॉग्स को डाल देता है.

इसमें चौंकाने वाली बात तो यह थी कि ‘मिथुन’ के कुल महीने का वेतन महज 12,300 रुपए के आसपास का ही है, पर फिर भी वह उसमें से इन स्ट्रीट डॉग्स को खिलाने के लिए पैसे निकाल लेता है। 

स्ट्रीट डॉग्स के साथ लगाव की वजह

‘मिथुन’ ने बताया कि उसके पास दो डॉग्स घर में भी हैं, जिसका नाम ‘टाइगर’ और ‘चिंकी’ है. यही वजह है कि उसे स्ट्रीट डॉग्स से भी बेहद प्यार है. ‘मिथुन’ का मानना है कि डॉग्स इंसानों से भी ज्यादा वफादार होते हैं. उन्हें भूखे देखना अच्छा नहीं लगता है तभी वह इनको अक्सर खाना डाल देता है.

युवक के पिता है सरकारी नौकर 

आपको बता दें की मिथुन ने बताया कि वह केवल दसवीं पास है. वह ‘सदरपुर’, ‘उत्तर प्रदेश’ का रहने वाला है और उसके घर में उसके माता-पिता के अलावा उसके भाई बहन भी हैं. उसके पिता सरकारी नौकरी करते हैं और वह अभी ‘ओखला बर्ड सैंक्चुरी’ के फूड कोर्ट में प्राइवेट काम करता है। 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी