nigamratejob-logo

खूबसूरत पहाड़ों के बीच सिर्फ 3 कोच के साथ चलती है ये ट्रेन, जानें रूट और किराया

ट्रेन (Train) का नाम आती है हम इस लंबी ट्रेन और सुविधाओं से लैस ट्रेन के बारे में सोचने लगते हैं. 
 | 
mountain Trains

ट्रेन (Train) का नाम आती है हम इस लंबी ट्रेन और सुविधाओं से लैस ट्रेन के बारे में सोचने लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में आज भी एक ऐसी ट्रेन चलती है, जिसमें महज 3 डिब्बे लगे हुए. जिसे देखते ही लोगों के मन में यह सवाल उठने लगता है कि हमें भी इस ट्रेन से सफर करना है.

वैसे भारतीय रेलवे का एक बड़ा नेटवर्क है, जहां से हर रोज लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं. देश भर में बड़े पैमाने पर पहले भारतीय रेलवे नेटवर्क में उत्तर से पूर्व पूर्व से पश्चिम कई विशेषताएं देखने को मिलती है.

भारतीय रेलवे के पास कई प्रकार की ट्रेनें मौजूद ?

आज हमें यात्रा करने के लिए ट्रेन (Train) का ऑप्शन बेस्ट ऑप्शन लगता है. इसके कई कारण है लोग कम खर्च में लंबी दूरी का सफर कर लेते हैं. अपने साथ अधिक सामान ले जा सकते हैं. एक सीट पर कंप्रोमाइज करके 1 से 2 लोग आसानी से सफर कर सकते हैं. ऐसे भारतीय रेलवे के पास कई तरह-तरह के ट्रेन (Train) मौजूद हैं

दरअसल, देश की सबसे छोटी भारतीय रेलवे ट्रेन केरला राज्य में चलती है. इसे देश की सबसे छोटी ट्रेन इसलिए कहा जाता है. क्योंकि इसमें 3 डिब्बे ही लगे हुए हैं. इसकी खास बात यह है कि, जब यह ट्रेन (Train) पटरी पर दौड़ती है, तो ऐसा लगता है कि कोई ट्रेन नहीं बल्कि ट्रेन का एक इंजन चल रहा है.

देश भर में प्रसिद्ध यह ट्रेन हर रोज सुबह और शाम कोच्चि हार्बर टर्मिनल से लेकर एर्नाकुलम जंक्शन के बीच चलाई जाती है. कमाल की तो ये है कि, या ट्रेन कितनी छोटी है उतनी ही छोटी इसकी रूट भी है.

300 लोग आसानी करते है सफर ?

हम सभी जानते हैं कि ट्रेनों (Train) का इस्तेमाल हमेशा ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान या एक राज्य से दूसरे राज्य तक ले जाने के लिए किया जाता है. लेकिन केरला की इस छोटी ट्रेन में ज्यादा लोगों को बैठाने की कैपेसिटी नहीं है. बताया गया कि इस ट्रेन में एक बार में लगभग 300 यात्री आराम से सफर कर सकते हैं. कमाल की बात है कि यह ट्रेन अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने में केवल 40 मिनट का समय लेती है.

इस छोटी ट्रेन का स्पीड भी काफी कम

देश भर में प्रसिद्ध छोटी ट्रेन (Train) का साइज तो छोटा है ही लेकिन इसकी खासियत है कि यह अपने कम स्पीड के लिए भी जानी जाती है. वैसे तो बड़ी-बड़ी ट्रेनों को लोग उनके रफ्तार और उम्र में मिलने वाली सुविधाओं के लिए जानते हैं. लेकिन इस ट्रेन सफर करने के लिए लोग इसकी स्पीड को भी ध्यान में नहीं रखते हैं, कम स्पीड होने के बावजूद भी लोग इससे सफर करना काफी पसंद करते हैं.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी