nigamratejob-logo

TMKOC: 'तारक मेहता' की मिसेज सोढ़ी ने असित मोदी पर लगाया यौन शोषण का आरोप! मामला हुआ दर्ज

 | 
TMKOC: 'तारक मेहता' की मिसेज सोढ़ी ने असित मोदी पर लगाया यौन शोषण का आरोप! मामला हुआ दर्ज

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो' को लेकर बड़ी खबर है. इस सीरियल में 15 साल से मिसेज रोशन सिंह सोढी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बेनीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर सेक्शुअल फेवर लेने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही शो को छोड़ दिया और प्रोड्यूसर के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की है.इसके अलावा प्रोजेक्ट के हैड सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई है.


दो महीने पहले से नहीं कर रही थी शूटिंग

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जेनिफर ने करीबन दो महीने पहले ही शूटिंग करना बंद कर दिया था. आखिरी बार सेट पर 7 मार्च को आई थीं. सूत्रों की मानें तो सोहल और जतिन बजाज ने जेनिफर को काफी बेइज्जत भी किया था. हालांकि जब एक्ट्रेस से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने ये कंफर्म किया शो को छोड़ दिया है. जेनिफर ने कहा -'हां, मैंने शो को छोड़ दिया है.' 

दिखाया गया नीचे
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा- 'मेरा आखिरी एपिसोड 6 मार्च को आया था. मुझे सेट पर प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज ने बेइज्जत किया और नीचा दिखाया. होली वाले दिन यानी कि 7 मार्च को मेरी एनिवर्सरी थी. मैंने काम से छुट्टी लेकर जाने के लिए चार बार पूछा था. मुझे वो जाने नहीं दे रहे थे. यहां तक कि सोहेल ने मेरी गाड़ी को जबरदस्ती रोका. मैंने उनसे कहा था कि मैंने इस शो में 15 साल तक काम किया है और आप मेरे साथ इस तरह से जबरदस्ती नहीं कर सकते. सोहेल ने मुझे धमकी दी.' 


 

पुरुषवादी सोच से पीड़ित हैं लोग


जेनिफर ने कहा कि 'इस शो में लोग पुरुषवादी सोच से पीड़ित है. मेरे साथ जो भी हुआ वो सब सीसीटीवी फुटेज में कैद है. मुझे लगा कि ये लोग मुझे फोन कर लेंगे लेकिन 24 मार्च को सोहेल ने मुझे नोटिस भेजा कि मैंने शूट छोड़ा था इसलिए वो मेरा पैसा काट रहे हैं. मुझे डराया भी. 4 अप्रैल को जब मैंने उन्हें चैट पर जवाब दिया कि मेरा यौन शोषण हुआ है और एक ड्राफ्ट भेजा तो उन्होंने ये कहा कि मैं उनके पैसा ऐंठने की कोशिश कर रही हूं. उस दिन मैंने फैसला किया कि अब तो मुझे सार्वजनिक माफी चाहिए. मैंने वकील से बात करके 8 मार्च को असित मोदी, सोहेल और जतिन को नोटिस भेजा.'

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी