Trending Viral News : ग्राहकों को परोसने के लिए इस वेटर ने एक हाथ में उठाई डोसे की 16 प्लेट्स, बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने कही ये बात...
Trending Viral News : सोशल मीडिया की दुनिया में 'महिंद्रा एंड महिंद्रा' ग्रुप के चैयरमैन आनंद महिंद्रा का जलवा है। उनके द्वारा किया गया एक ट्वीट मिनटों में वायरल हो जाता है। भले ही, महिंद्रा एक नामी बिजनेसमैन हैं, लेकिन लोग उनके ट्वीट इसलिए खूब पसंद करते हैं , क्योंकि वह बिजनेस से ज्यादा जिंदगी से जुड़े लम्हों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
We need to get ‘Waiter Productivity’ recognised as an Olympic sport. This gentleman would be a contender for Gold in that event… pic.twitter.com/2vVw7HCe8A
— anand mahindra (@anandmahindra) January 31, 2023
एक हाथ में उठाई डोसे की 16 प्लेट्स
वहीं आपको बता दें कि आनंद महिंद्रा ने अभी कुछ दिन पहले एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिससे देखकर लोग कलाकारी के दीवाने हो गए। जो वीडियो आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है उसमें एक वेटर अपने एक हाथ में डोसे की 16 प्लेट्सको लेकर ग्राहकों को परोस रहा है। यूट्यूब फूड ब्लॉगर आमची मुंबई द्वारा शूट किया गया वीडियो आनंद महिंद्रा द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया गया था।
यह सज्जन होंगे गोल्ड के दावेदार
वहीं इसमे महिंद्रा ने वीडियो को कैप्शन दिया, "हमें 'वेटर प्रोडक्टिविटी' को ओलंपिक खेल के रूप में मान्यता दिलाने की जरूरत है। यह सज्जन उस इवेंट में गोल्ड के दावेदार होंगे।" एक यूजर ने कहा, 'इन्हें बस अच्छी तनख्वाह दो।' एक अन्य ने लिखा, "एक हाथ में 16 प्लेट...यह मजाक नहीं है।"