Triple Murder : दिल दहला देने वाली वारदात, भाई-भाभी को मौत के घाट उतार दो साल के भतीजे सहित नहर में फेंका, जानिए पूरा मामला
Triple Murder : पंजाब के खरड़ से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है जिसमे सगे भाई-भाभी की हत्या कर दी। यही नहीं फिर दोनों के शव के साथ दो साल के भतीजे को जिंदा रोपड़-भाखड़ा नहर में फेंक दिया। यह घटना गांव हरलालपुर के झुग्गियां रोड स्थित ग्लोबल सिटी कॉलोनी की है।
इस मामले में पुलिस ने जहां आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वही उसके साथ शामिल दोस्त गुरदीप सिंह फरार है। वारदात में इस्तेमाल चाकू, फावड़ा और कार की बरामदगी हो गई है। बता दें कि मृतक अमनदीप कौर का शव मोरिंडा स्थित कजौली वाटर वर्क्स से बरामद कर लिया गया। वही सतबीर सिंह का शव अब तक नहीं मिला है। अनहद की भी तलाश जारी है।
मृतक अमनदीप कौर ने भाई ने पुलिस कि उसकी बहनकी शादी 2020 में संगरूर के गांव पंधेर निवासी सतबीर सिंह से हुई थी। वह मोहाली की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। बताया जा रहा है कि उनका भाई नशेड़ी था। माना जा रहा है कि पैसे के लिए वारदात को अंजाम दिया गया है।
उनका कहना है कि 11 अक्तूबर को सतबीर सिंह कंपनी नहीं पहुंचे तो उनके साथियों ने फोन किया लेकिन फोन बंद था। इसके बाद उन्होंने उनकी बहन को कॉल की तो उन्होंने भाभी अमनदीप कौर को फोन किया। घंटी बजती रही लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। फिर सतबीर की बहन ने मोहाली फेज-4 में रहने वाले अमनदीप के मायके वालों से संपर्क किया तो अमनदीप के भाई और पारिवारिक सदस्य सतबीर के घर पहुंचे।
जब वे वहां पहुंचे तो कोठी पर ताला लगा था। इसके बाद वह ताला तोड़कर घर के अंदर पहुंचे तो फर्श पर खून बिखरा था। लखबीर सिंह के कमरे का बिस्तर भी खून से लथपथ था। इसके बाद उन्होंने सतबीर के परिवार और पुलिस को मामले की सूचना दी। वारदात के बाद आरोपी लखबीर सिंह जिला संगरूर (पंजाब) स्थित अपने पैतृक गांव पंधेर भाग गया था और वहां परिवार के बीच सामान्य रूप से रह रहा था ताकि किसी को कुछ पता न चले।
पुलिस ने शक के आधार पर जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। बताया कि 10 अक्तूबर की रात को उसने अपने साथी गुरदीप सिंह के साथ मिलकर पहले भाभी के साथ मारपीट की फिर चुन्नी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी।
इसके बाद वह देर रात भाई की ही स्विफ्ट कार में भाई-भाभी के शव को डालकर भतीजे अनहद के साथ रोपड़-भाखड़ा नहर ले गए, जहां दोनों के शव के साथ अनहद को जिंदा ही नहर में फेंक दिया। इस मामले में डीएसपी खरड़ का कहना है कि महिला का शव बरामद हो गया है। कल परिवार के सदस्यों को बुलाकर पहचान करवाई जाएगी।