nigamratejob-logo

UP News: मुस्लिम युवती ने यहां मंदिर में लिए सात फेरे, बीजेपी विधायक ने कराई हिंदू लड़के से शादी

एक मुस्लिम युवती ने हिंदू लड़के से शादी क्या कर ली, पूरे इलाके में शोर मच गया। दरअसल, लड़की ने मंदिर में सात फेरे लिए।
 | 
मुस्लिम युवती ने यहां मंदिर में लिए सात फेरे, बीजेपी विधायक ने कराई हिंदू लड़के से शादी

एक मुस्लिम युवती ने हिंदू लड़के से शादी क्या कर ली, पूरे इलाके में शोर मच गया। दरअसल, लड़की ने मंदिर में सात फेरे लिए। इस पूरे प्रकरण में एक भाजपा विधायक का बड़ा योगदान रहा। यह मामला उत्तर प्रदेश के औरैया का है। यहां की बीजेपी विधायक गुड़िया कठेरिया ने प्यार करने वाले दो अलग-अलग धर्म के लोगो की शादी हिन्दू रीति रिवाज से मन्दिर में कराई।

मुस्लिम समाज की लड़की और हिन्दू समाज के दिव्यांग लड़के की शादी दोनों की मर्जी से हुई। लड़की दुल्हन के लिबास में पहुंची तो लड़का दूल्हा बनकर मंदिर में पहुंचा और घरवालों के सामने एक दूसरे को वरमाला डालकर सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए। विधायक ने बताया कि दोनों ने मुझे फोन कर अपनी प्रेम कहानी बताते हुए एक दूसरे से शादी कराने की बात कही थी जिसके बाद हमने लड़के वालों के घर बात कर उन्हें समझाया और वह मान भी गए। 

उन्होंने बताया कि दोनों की शादी पुलिस की मौजदगी में कराई गई। यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। कहते हैं कि प्यार किसी धर्म मजहब को नहीं देखता प्यार तो किसी से भी हो ही जाता है। ऐसी ही कहानी देखने को मिली अमन और खुशनुमा की। दोनों एक हॉस्पिटल में नौकरी करते थे। नौकरी करने के दौरान ही दोनों में दोस्ती हुई और फिर एक दूसरे को प्यार हो गया, लेकिन प्यार के बाद दोनों जीवन भर साथ रहना चाहते थे।

दोनों को यह नामुमकिन सा लगा क्योंकि दोनों की शादी के बीच धर्म की दीवार थी। अमन ने कईं बार अपनी शादी की बात घरवालों से भी कही लेकिन वह राजी नहीं हुए। इसके बाद दोनों ने एक फैसला लिया और एक दूसरे के साथ रहने के लिए अपने ही गांव से बीजेपी विधायक गुड़िया कठेरिया को फोन किया और अपनी लव स्टोरी बताई। विधायक ने जब इस बात को सुना तो दोनों को बुलाया और अमने सामने बैठकर दोनों की बात सुनी।

लड़की से यह भी कहा कि लड़का दिव्यांग है तब भी शादी करोगी, इस पर वह राजी थी जिसके बाद विधायक गुड़िया कठेरिया ने फैसला लेते हुए लड़के के घर वालों को बुलाया और काफी समझाने के बाद दोनों की शादी गांव के ही मन्दिर में हिन्दू रीति रिवाज से करवाई। इस दौरान बीजेपी विधायक के साथ पुलिस और तमाम कार्यकर्ता सहित परिजन मौजूद रहे। सभी ने दोनों को आशीर्वाद भी दिया। वहीं शादी के जोड़े में बैठे अमन और खुशनुमा ने कहा कि हम दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी