UP Warriorz WPL Squad: महिला प्रीमियर लीग 2023 में ये होंगी यूपी की 'वॉरियर्स', एक्लेस्टोन और दीप्ति का ऑक्शन में रहा जलवा
सोमवार को वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 के लिए प्लेयर ऑक्शन हुआ। यूपी वॉरियर्स ने अगले महीने आयोजित होने वाले पहले सीजन के लिए अपना स्क्वॉड तैयार कर लिया है। 12 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरी यूपी की टीम ने सभी पैसे खर्च दिए और 16 खिलाड़ियों को खरीदा। यूपी ने 6 विदेशी प्लेयर्स अपने साथ जोड़ीं, जो अधिकतम सीमा थी। बता दें कि एक फ्रेंचाइजी को अपने स्क्वॉड में 15 से 18 प्लेयर्स को ही रखने की इजाजत है।
दीप्ति-एक्लेस्टोन का ऑक्शन में रहा जलवा
यूपी ने ऑक्शन में सबसे मंहगी खिलाड़ी के रूप में दीप्ति शर्मा को लिया। फ्रेंचाइजी ने भारत की स्टार ऑलराउंडर के लिए 2.6 करोड़ रुपये खर्च किए। उनका बेस प्राइस 50 लाख था। दीप्ति अपने दम पर मैच का रुख पलटने का माद्द रखती हैं। वह भारत के लिए 168 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं। यूपी ने दीप्ति के अलावा सबसे ज्यादा पैसे सोफी एक्लेस्टोन को दिए। 50 लाख के प्राइस वाली इंग्लिश गेंदबाज को 1.8 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिली। वह इंग्लैंड के लिए 121 मैच में मैदान पर उतरी हैं।
UP Warriorz WPL 2023 Full Squad
सोफी एक्लेस्टोन (1.8 करोड़ रुपये), दीप्ति शर्मा (2.6 करोड़ रुपये), तहलिया मैक्ग्रा (1.4 करोड़ रुपये), शबनम इस्माइल (1 करोड़ रुपये), एलिसा हीली (70 लाख रुपये), अंजलि सरवानी (55 लाख रुपये), राजेश्वरी गायकवाड़ (40 लाख रुपये), पार्श्ववी चोपड़ा (10 लाख रुपये), श्वेता सहरावत (40 लाख रुपये), एस यशश्री (10 लाख रुपये), किरण नवगिरा (30 लाख रुपये), ग्रेस हैरिस (75 लाख रुपये), देविका वैद्य (1.4 रुपये) करोड़), लॉरेन बेल (30 लाख रुपये), लक्ष्मी यादव (10 लाख रुपये), सिमरन शेख (10 लाख रुपये)।