समय का सदुपयोग एवं लक्ष्य अनुरूप मेहनत ही सफलता की कूंजी: शिम्पी गर्ग
समय का सदुपयोग एवं लक्ष्य अनुरूप मेहनत ही सफलता की कूंजी: शिम्पी गर्ग
अग्रसैन जयंती समारोह में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया सम्मानित
सिरसा।
स्थानीय जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में अग्रवाल सभा सिरसा की महिला शाखा की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला विंग की प्रधान शिम्पी गर्ग ने की। उनके साथ सचिव चन्द्रिका गनेरीवाला, कोषाध्यक्ष अंजू गोयल, डा. रचना अग्रवाल, लीना गोयल भी कार्यक्रम में शामिल हुई।
उन्होंने अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में उन बच्चों को सम्मानित कियाए जिन्होंने महाराजा अग्रसैन जयंती महोत्सव में बेहतरीन प्रदर्शन द्वारा दर्शकों का दिल जीत लिया था। उन्होंने जी डी गोयंका स्कूल के एम डी कमल बंसल एवं प्रिंसिपल दीपमाला को सम्मान सूचक भेंट करते हुए स्कूल का संचालन करने में आधुनिक तकनीक के बेहतरीन उपयोग के लिए प्रशंसा की।
अपने संदेश में शिंपी गर्ग ने कहा कि विद्यार्थी अपने समय का सदुपयोग करते हुए एक लक्ष्य निर्धारित कर उस दिशा में मेहनत करते हैं तो सफलता अवश्य प्राप्त होती है। गर्ग ने कहा कि वर्तमान में अभिभावकों द्वारा बच्चों को भरपूर संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
स्कूलों में भी बच्चों को आधुनिकता से जुड़ा बेहतरीन वातावरण उपलब्ध करवाया जा रहा है।
ऐसे में बच्चों का भी फर्ज बनता है कि वो अपने अभिभावकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अपनी मेहनत व लगन से एक मुकाम हासिल करें, जिससे की अभिभावकों का मान-सम्मान समाज में बढ़े। प्रिंसिपल दीपमाला ने अग्रवाल सभा सिरसा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से ना केवल बच्चों का सांस्कृतिक विकास होता है, अपितु उनका सर्वश्रेष्ठ सामने आता है और ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए।