Vaibhavi Upadhyaya Death: इस टीवी एक्ट्रेस की मौत की वजह आई सामने, जानिये बोली कुल्लू पुलिस

Vaibhavi Upadhyaya Death: ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ शो में जैस्मीन का किरदार निभाकर घर-घर अपनी पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय ने महज 32 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। मंगलवार को एक्ट्रेस की मौत हिमाचल प्रदेश में एक कार दुर्घटना में हुई।
इस खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक बड़ा सदमा लगा है। एक्ट्रेस के परिजन और फैंस गहरे दुख में हैं। एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार हो गया है। उनके अंतिम संस्कार पर हर किसी की आंखें नम थीं। वैभवी के साथ जब ये हादसा हुआ तब उनके साथ गाड़ी में उनके मंगेतर जय सुरेश गांधी भी मौजूद थे।
हालांकि जय की हालत अब ठीक बताई जा रही है। हादसे के करीब दो दिन बाद इसकी सच्चाई सामने आई है। कुल्लू पुलिस ने एक बड़ा अपडेट दिया है। पुलिस ने दावा किया है कि एक्ट्रेस की मौत तब हुई जब वह कार से बाहर निकलने का प्रयास कर रही थीं।
कुल्लू एसपी ने बताई मौत की वजह
कुल्लू पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि “वैभवी ने खिड़की के रास्ते कार से बाहर निकलने की कोशिश की और सिर में चोट लग गई जो उनके लिए घातक साबित हुई। उन्हें बंजार सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके साथ कार में मौजूद उसके मंगेतर भी घायल हो गए थे।
वैभवी ने नहीं पहनी थी सीट बेल्ट
वहीं पैपराज़ी विरल भयानी से बात करते हुए प्रोड्यूसर जेडी मजेठिया ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ‘यह बेहद दुखद खबर है। वह अपने मंगेतर के साथ हिमाचल गई हुई थीं। दिसंबर में उनकी शादी होनी थी।
वहां एक मोड़ पर उन्होंने कार रोक दी और वहीं खड़े हो गए, क्योंकि उन्हें लगा कि आगे रास्ता संकरा है। कार कोने में थी और उन्होंने विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक को रास्ता दिया। ट्रक के गुजरने पर कार को धक्का लगा और कार घाटी में जा गिरी। वैभवी ने सीट बेल्ट भी नहीं लगा रखी थी। वह नियति की पुकार थी। उनकी मृत्यु हो गई।’
एक्ट्रेस का करियर
वैभवी उपाध्याय के करियर की बात करें तो, उन्होंने ‘क्या कुसूर है अमला का?’, ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ और ‘प्लीज फाइंड अटैच्ड’ जैसे टीवी शोज में काम किया था। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘छपाक’ और ‘सिटी लाइट्स’ फिल्म में भी नजर आई थीं।