nigamratejob-logo

Viral News: 23 साल की उम्र में लड़का बन गया करोड़पति, दोस्तों समेत सबसे बनाई दूरी, बताया सफलता का राज

 | 
Viral News

Viral News: जिस उम्र में लोग कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर रहे होते हैं, उस उम्र में एक लड़का करोड़पत‍ि बन गया. अपनी इस सफलता के पीछे उसने तीन कारण बताए हैं. इनमें पहली चीज है दोस्तों से दूरी बना लेना. दूसरी बिना सोचे परिवार से दूर रहना है. और तीसरी चीज दुनिया भर में घूमना है.

पीआर कंपनी हाईकी एजेंसी चलाने वाले ल्यूक लिंत्ज का कहना है, 'मैं हाई स्कूल और ग्रेजुएशन के बाद काफी पॉपुलर था, लेकिन मुझे दोस्तों के जन्मदिन, प्रमोशन और शादियों का जश्न मनाने के लिए बुलाया जाता था, इससे मेरा ध्यान भटकता था.'

हफ्ते के पूरे सात दिन काम करने वाले ल्यूक लिंत्ज ने बताया, 'लोगों के बहुत सारे दोस्त होते हैं. मैं इस उम्र में कोई दोस्त न होने को लेकर चिंतित नहीं हूं.' हालांकि, लिंत्ज अपने दो भाइयों, जॉर्डन और जैक्सन के करीब रहते हैं. वो इन्हीं के साथ अपनी कंपनी चलाते हैं और अपने कुछ खाली पलों का उपयोग बातचीत के लिए करते हैं. वो कहते हैं, 'काम करने के बाद, मेरे दिन में जो भी समय बचता है, मैं अपने भाइयों और काम के बारे में हमारी चर्चाओं और हम किस दिशा में जा रहे हैं, इस पर देता हूं.'

रिश्तेदारों से बना ली दूरी

इन तीनों भाईयों से रिश्तेदारों ने भी अब दूरी बना ली है. लिंत्ज कहते हैं, 'ज्यादातर लोगों के पास अपने लक्ष्यों पर ध्यान देने के लिए आवश्यक चीजें नहीं हैं.' उन्होंने अपनी उम्र के लोगों की आलसी होने के चलते आलोचना की है.

उनका कहना है कि वो काफी मिलनसार हैं और लोग भी उनके बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं. लेकिन वो फिर भी अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए बचाव करते हैं. उनका कहना है कि कुछ दोस्ती आपको पीछे की तरफ खींचती हैं और समय भी बर्बाद करती हैं.

लिंत्ज का कहना है कि उनकी गर्लफ्रेंड है, वो उसे भी समय देते हैं. अगर मन करेगा तो दोस्त भी बना सकते हैं लेकिन जीवनभर चलने वाली दोस्ती को वो सही नहीं मानते. वो इन्हें समय की बर्बादी लगता है.  

40 साल की उम्र में अरबपत‍ि बनने का ख्‍वाब

तीसरा राज शेयर करते हुए लिंट्ज़ ने कहा, मुझे पूरी दुनिया में घूमना पसंद नहीं. यह आपका पैसा खत्‍म करने का एक तरीका है. इससे आप पैसे नहीं बना सकते. मैंने सात साल में एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली.क्‍योंकि मेरे पास खुद के लिए काफी काम है.

हम तीनों भाई काम के प्रत‍ि इतने जुनूनी हैं कि अब हमें घर की शादी पार्टियों में भी नहीं बुलाया जाता. अगर आप वीडियो गेम खेलते हुए या बार में समय बर्बाद करते हुए पकड़ गए तो समझ‍िए यह आपका कीमती समय खा रहा है. लिंट्ज़ 40 साल की उम्र में अरबपत‍ि बनने का ख्‍वाब देख रहे हैं. इसके लिए वह खूब मेहनत करना चाहते हैं.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी