nigamratejob-logo

Viral: इंसानों से कई ऊपर निकला कछुए का दिमाग, खेल में यूँ हराया, देखें वीडियो

 | 
Turtle's Brain Runs Faster Than Human, Watch Viral Video, turtle video, turtle viral video, brain, game, tik tack toe, Trending News in Hindi, Trending Latest News, Trending News photos, Trending News Videos, Breaking Trending News hindi, Latest Trending News in Hindi, Trending news, Trending ताज़ा ख़बर, ट्रेंडिंग हिन्दी समाचार, ट्रेंडिंग ताजा ख़बरें, ट्रेंडिंग न्यूज़, ट्रेंडिंग ख़बरें, हिंदी समाचार, ट्रेंडिंग की ताजा ख़बरें, ट्रेंडिंग फोटो ख़बरें, ट्रेंडिंग वीडियो ख़बरें, ट्रेंडिंग ब्रेकिंग न्यूज़, ट्रेंडिंग मुख्य समाचार,

Turtle Playing Tic Tac Toe: आप सभी ने ‘टिक टैक टो’ गेम तो खेला ही होगा. जी हां, वही ‘जीरो’ और ‘क्रॉस’ वाला गेम. दिखने में यह जितना सामान्य लगता है, इसे जीतने के लिए दिमाग को उससे कहीं ज्यादा चलाना पड़ता है.

क्योंकि, हर बार आपको चालें बदलनी पड़ती हैं. लेकिन क्या हो जब कोई कछुआ यह खेल खेलने लगे. फिलहाल, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कछुआ ‘टिक टैक टो’ में इंसान को हरा देता है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप एक छोटे से कछुए को एक्वेरियम में तैरते हुए देख सकते हैं. तभी एक शख्स आता है और एक्वेरियम के कांच की दीवार पर टिक टैक टो खेलने के लिए लकीरें खींचता है. मजेदार बात ये है कि यह गेम खेलने के लिए कछुआ भी काफी एक्साइटेड रहता है.

इसके बाद जिस तरह से वह अपनी चालें चलता है, वो देखने लायक है. आपको यकीन नहीं होगा कि एक कछुआ इंसान को इस गेम में हरा देता है. इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिमाग के मामले में जानवर भी इंसानों से आगे हो सकते हैं.

कछुए ने इंसान को कैसे हराया, यहां देखिए वीडियो

कछुए ने अपने शानदार प्रदर्शन से इंटरनेट की पब्लिक का दिल जीत लिया है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @oceanaquaticworld नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. 1 लाख से अधिक लोग इसे लाइक कर चुके हैं, जबकि कमेंट सेक्शन में कछुए की तारीफ में लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है.

एक यूजर ने लिखा है, लोग कहते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस लोगों की नौकरी छीन लेगा, यहां तो एक कछुआ आफत बना हुआ है. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, वो निन्जा है कुछ भी कर सकता है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि कछुआ जीत गया.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी