Viral Video: बारिश भी नहीं रोक पाई शादी, छाता लेकर लिए फेरे! लोग बोले - 'और खाओ कहाड़ी में', आप भी देखें वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर वैसे तो दिन भर अनेक वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। कई वीडियो या फोटो तो ऐसे होता हैं जिनपर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है। आपने देखा ही होगा कभी किसी बूढ़े की जवान से शादी हो रही होती है। वहीं कोई हवा से बातें करता नज़र आता है तो कभी किसी का डांस दिल को भा जाता है।
वहीं इसी बीच अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा जिसमें शादी की रस्मों के दौरान ही जोरदार बारिश होती हुई दिख रही है। ऐसे में मेहमान और पंडित जी भी वहां नहीं दिखाई दे रहे हैं, लेकिन दूल्हा-दुल्हन छाता लेकर फेरे लेना शुरू कर देते हैं। अब वीडियो को देखकर लोगों ने मज़े लेने शुरू कर दिए हैं।
तेज़ बारिश के बीच छाता लेकर ले रहे फेरे
मई के महीने में जिस तरह देश के अलग-अलग हिस्से में बारिश हो रही है, उसने सभी को हैरान कर रखा है. अब जिसकी शादी की डेट पहले तय हो गई, उसे अचानक बदले हुए मौसम का खामियाज़ा किस तरह चुकाना पड़ा है, वो वीडियो में देखा जा सकता है। इसमें दूल्हा-दुल्हन तेज़ बारिश के बीच छाता लेकर फेरे ले रहे हैं. पंडित जी को अंदर बैठकर मंत्र पढ़ने लगे, लेकिन दूल्हा-दुल्हन को फेरे लेने के लिए वहां रुकना ही पड़ा।
लोगो ने लिए जमकर मज़े
बता दें इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @giedde नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो डालते ही यह बहुत वायरल होना शुरू हो गया। वीडियो को एक ही दिन पहले शेयर किया गया है और अब तक 4600 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है – डेडिकेशन। वहीं, कमेंट सेक्शन में भी लोगों ने जमकर मज़े लिए हैं। किसी ने कहा – इनका डेडिकेशन तो देखो, वहीं किसी यूज़र ने लिखा – और खा लो कड़ाही में। वहीं यह वीडियो जमकर वायरल होता जा रहा है।