nigamratejob-logo

What is Hemophilia: क्या है हीमोफीलिया, लक्षण, किन को होता है ज्यादातर यह रोग, जानिए पूरी डिटेल्स

क्या है  हीमोफीलिया रोग आज हम आपको इसके बार में बताते है।यह एक तरह का ब्लीडिंग डिसऑर्डर है.
 | 
hemophilia,what is hemophilia,hemophilia b,hemophilia a,what is haemophilia,hemophilia symptoms,causes of hemophilia,hemophilia diagnosis,hemophilia treatment,hemophilia causes,hemophila: what is hemophilia,what is hemophilia?,types of hemophilia,signs of hemophilia,definition of hemophilia,world hemophilia day,hemophilia bleeding,what is cause of hemophilia,meaning of hemophilia,what is world hemophilia day,hemophilia test,hemophilia types

What is Hemophilia:  क्या है  हीमोफीलिया रोग आज हम आपको इसके बार में बताते है।यह एक तरह का ब्लीडिंग डिसऑर्डर है. यह एक जेनेटिक बीमारी या डिसऑर्डर है और ये बहुत कम लोगों में होता है। यह बीमारी महिलाओं की तुलना में पुरुषों में अधिक होती है। किसी तरह की चोट लग जाने पर या शरीर में कहीं कट जाने पर अगर आपका खून बंद  जल्दी बंद नहीं होती तो ये एक खतरनाक रोग का इशारा है, इस स्थिति को हीमोफीलिया कहा जाता है.

 हीमोफीलिया रोग की वजह से इंसान के शरीर में रक्त के थक्के जमने का प्रोसेस स्लो हो जाता है. इससे होता ये है कि शरीर से बह रहा खून जल्दी नहीं रुक पाता है. इसी वजह से हीमोफीलिया से ग्रस्त शख्स के शरीर से खून बहना बंद होने में स्वस्थ व्यक्ति से अधिक समय लग जाता है।  भारत में जन्म लेने वाले प्रत्येक 5,000 पुरुषों में से एक पुरुष हीमोफीलिया से ग्रसित है. हमारे देश में हर साल करीब 1300 बच्चे हीमोफीलिया के साथ जन्‍म लेते हैं.

क्या हैं हीमोफीलिया के लक्षण 

ब्लीडिंग होना, हीमोफीलिया का एक प्राथमिक लक्षण माना जाता है, जो इस तरह हो सकता है.
बार-बार नाक से खून आ जाना जिसे रोकना मुश्किल हो जाए.
स्किन के नीचे ब्‍लीडिंग होना, जो हेमेटोमा (शरीर के नरम ऊतकों में रक्त जमा होना) की वजह बन सकता है.

मसूड़ों से खून आना, ऐसा आमतौर पर दांत से जुड़ी कोई ट्रीटमेंट, सर्जरी या फिर रोग होने के बाद होता है.
किसी भी तरह का इंजेक्शन लेने के बाद खून निकलना.
बच्चे की डिलीवरी के बाद शिशु के सिर से खून दिखाई देना.

पाचन प्रणाली में ब्लीडिंग होने से मल, पेशाब या उल्टी में खून दिखना.
मस्तिष्क में ब्लीडिंग की वजह से सिरदर्द, उल्टी या दौरे पड़ना.

क्या है हीमोफीलिया होने का कारण

ये बीमारी जेनेटिक है और यही इसका प्रमुख कारण है. जिन लोगों को बिना फैमिली हिस्ट्री के हीमोफीलिया हो जाता है, ऐसी स्थिति को एक्वायर्ड हीमोफीलिया कहा जाता है.

कैंसर
मल्टीपल स्क्लेरोसिस
स्व प्रतिरक्षित रोग (Autoimmune conditions)
प्रेग्नेंसी
दवाओं से रिएक्शन होना

क्या है हीमोफीलिया का इलाज

हीमोफीलिया का इलाज उसके प्रकार और स्थिति की गंभीरता पर निर्भर करता है.

 अनुपस्थित क्लॉटिंग फैक्टर को रिप्लेस करना ही हीमोफीलिया के उपचार का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है.

 इससे खून का थक्का बनने की प्रक्रिया भी नॉर्मल तरीके से काम करने लग जाती है.

 इसके लिए आर्टिफिशियल तरीके से तैयार किए क्ल़टिंक फैक्टर को इंजेक्शन की मदद से रोगी के नसों में छोड़ा जाता है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी